सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने की घोषणा की। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए बुलाई गई थी।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
cp radhakrishnan

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया।

सीपी राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी प्रतिष्ठित राजनीतिक यात्रा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस घोषणा के बाद राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा और एनडीए के नेताओं ने उनके नाम पर समर्थन जताया है। राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें...उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: कौन होगा NDA का उम्मीदवार? आज तय हो सकता है नाम

21 अगस्त को नामांकन होगा दाखिल!

उम्मीदवार के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय होने के बाद 21 अगस्त को राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। दूसरी तरफ, इंडिया गठबंधन भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है। इसके लिए 18 अगस्त, सोमवार को बैठक आयोजित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा, कैसे हुआ घटनाक्रम, जानें पूरी सच्चाई

कौन हैं उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन? 

cp-radhakrishnan-nda

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन का जन्म हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। राधाकृष्णन ने अपना राजनीतिक जीवन RSS और जनसंघ से शुरू किया। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 2003 से 2006 तक वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे।

राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इसके बाद, मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाला। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर कार्यरत हैं।

cp-radhakrishnan-nda-vice-president-candidate

ये भी पढ़ें...जगदीप धनखड़ इस्तीफा : पैतृक गांव किठाना में मायूसी, लोग बोले - मजबूत स्तंभ हिल गया

RSS से जुड़े

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।

UN में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया हैं सीपी ने

2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने। वे ताइवान गए और पहले संसदीय दल के सदस्य भी रहे। 2016 में उन्हें कोच्चि स्थित कोयर बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल में भारत का कोयर निर्यात रिकॉर्ड 2,532 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

जेपी नड्डा एनडीए तमिलनाडु उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार उपराष्ट्रपति चुनाव सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार