उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: कौन होगा NDA का उम्मीदवार? आज तय हो सकता है नाम

एनडीए और भाजपा देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम आज 17 अगस्त को एनाउंस कर सकती हैै। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा संसदीय दल की बैठक रविवार शाम को आयोजित की जा रही है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
NDA Alaince

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एनडीए और भाजपा देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम आज 17 अगस्त को एनाउंस कर सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा संसदीय दल की बैठक रविवार शाम को आयोजित की जा रही है। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी के अनुसार उम्मीदवार के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय होने के बाद कैंडिडेट 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिक करेगा। इस मौके पर NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इधर एजेंसी के अनुसार इंडिया गठबंधन भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है। इसके लिए 18 अगस्त सोमवार को बैठक आयोजित होने की संभावना है। 

ऐसा रहेगा उपराष्ट्रपति पद चुनाव का कार्यक्रम 

उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद 21 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। नामांकन फार्मो की जांच के बाद 9 सितंबर को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों में वोटिंग की जाएगी। वोटिंग के ठीक बाद मतगणना व परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

जैसलमेर के युवक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भरा पर्चा, बोले- इस पद पर राजस्थानी क्यों नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, स्वास्थ्य के चलते छोड़ा पद, 2027 तक था कार्यकाल

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

उपराष्ट्रपति का चुनाव भारतीय संविधान के तहत निर्वाचक मंडल के द्वारा किया जाता है। यह निर्वाचक मंडल लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और नामित सदस्यों से बना होता है।

चुनाव की प्रक्रिया के छह प्रमुख चरण:

चरण 1: निर्वाचक मंडल का गठन
चरण 2: चुनाव की अधिसूचना जारी होना
चरण 3: नामांकन प्रक्रिया
चरण 4: प्रचार अभियान
चरण 5: मतदान की प्रक्रिया
चरण 6: मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा 

देश के 15वें उपराष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया को ऐसे समझें

NDA
Photograph: (the sootr)

  1. NDA आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकता है, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6 बजे होगी।
  2. 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जाएगा, और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस दौरान मौजूद होंगे।
  3. विपक्षी गठबंधन के नेता 18 अगस्त को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बैठक कर सकते हैं।
  4. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा, और उसी दिन मतगणना भी होगी।
  5. थावरचंद गहलोत और ओम माथुर जैसे नाम NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।

इंडिया गठबंधन 18 अगस्त को कर सकता है बैठक 

जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के चयन को लेकर 18 अगस्त को बैठक कर सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों के नेताओं से लगातार संपर्क में है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

क्या फिर राजस्थान की झोली में आ सकता है उपराष्ट्रपति पद, वसुंधरा-माथुर बड़े दावेदार!

भारत के अगले उपराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ से हो सकते हैं.. छग PCC चीफ ने PM को लिखा पत्र, रमेश बैस को पद देने की मांग

NDA और I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों की स्थिति

वर्तमान में लोकसभा में कुल 542 सदस्य हैं, जिसमें NDA के पास 293 और I.N.D.I.A. गठबंधन के पास 234 सदस्य हैं। राज्यसभा में NDA के पास 130 सदस्य हैं, जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन के पास 79 सदस्य हैं। इस प्रकार, NDA के पास कुल 423 और I.N.D.I.A. गठबंधन के पास 313 सांसदों का समर्थन है।

एनडीए के पास दोनों सदनों में बहुमत का आंकडा मौजूद है, जिसे देखते हुए एनडीए उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन विपक्ष भी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा जोर लगाने का प्रयास करेगा।  

दो साल पहले क्यों करना पड़ रहा चुनाव

14 वें राष्ट्रपति का कार्यकाल वर्ष 2027 में खत्म होना था, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्वारा मंजूर भी कर लिया गया था। उनके इस्तीफे के बाद से ही देश में उपराष्ट्रपति का पद रिक्त है, जिसके लिए अब चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। 

कौन हो सकता है NDA का उम्मीदवार? 

NDA की तरफ से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के नाम सामने आ रहे हैं। दोनों उम्मीदवार भारतीय राजनीति में बड़े नाम हैं और पार्टी के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं।

थावरचंद गहलोत: गहलोत का राजनीतिक अनुभव बहुत ही समृद्ध है। वे मध्य प्रदेश से हैं और उनकी जातीय पृष्ठभूमि (दलित) भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गहलोत ने राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में कार्य किया और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता और पार्टी के प्रति निष्ठा उन्हें इस पद के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाती है।

ओम माथुर: ओम माथुर, जो वर्तमान में सिक्किम के राज्यपाल हैं, भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उनका अनुभव और राजनीतिक दृष्टिकोण उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है। वे पार्टी के नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रखते हैं और मोदी सरकार के प्रमुख सदस्य माने जाते हैं। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

I.N.D.I.A. गठबंधन NDA उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार उपराष्ट्रपति चुनाव राज्यपाल थावरचंद गहलोत पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़