भारत के अगले उपराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ से हो सकते हैं.. छग PCC चीफ ने PM को लिखा पत्र, रमेश बैस को पद देने की मांग

छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और 7 बार के सांसद रमेश बैस को उपरा​ष्ट्रपति बनाने की मांग की है। इस संबंध में दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
CG PCC Chief letter to PM demanding presindent post to Ramesh Bais the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जुलाई को जगदीप धनगढ़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के संभावित नामों का कयास लगना शुरू हो गया है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और 7 बार के सांसद रमेश बैस को उपरा​ष्ट्रपति बनाने की मांग की है। इस संबंध में दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि 15 साल तक लोकसभा चुनाव में जनता का अपार सहयोग मिलने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ को अपेक्षाकृत प्रतिनिधित्व नहीं मिला, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस इस पद के लिए उपयुक्त हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर से सात बार के सांसद रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल की शपथ ली, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन 25 को लेंगे शपथ 

क्या लिखा है पत्र में..

छग के PCC चीफ दीपक बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि साल 2014 से केंद्र में भाजपा सरकार आई है। तब से छत्तीसगढ़ की जनता ने 2014 में 11 में से 10 सीट 2019 में 11 में से 9 सीट और 2024 में 11 में से 10 सीट जीताकर दिया है। उसके बावजूद भी छत्तीसगढ को केवल राज्य मंत्री ही मिला है। जबकि यहां कई सारे अनुभवी राजनेता मौजूद है।

ये खबर भी पढ़ें... दमोह में राज्यपाल रमेश बैस सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर बोले- मुझे गर्व है मैं कुर्मी समाज का बेटा हूं

नीतीश कुमार के नाम की भी चर्चा..

कयास की लिस्ट में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम भी शामिल है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं का आतंक, PCC चीफ बैज ने सरकार पर बोला हमला

राजनीतिक जानकारों के संकेत अलग

राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस पर अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। 
ऐसे में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। थावर चंद गहलोत, ओम माथुर, आरिफ मोहम्मद खान, हरिवंश और रमा देवी जैसे कद्दावर नेताओं के नाम की चर्चा तेज है।

ये खबर भी पढ़ें... PCC चीफ को नक्सलियों से शांति वार्ता में दिखा सरकार का प्रोपेगेंडा

PCC Chief Deepak Badge | Ramesh Bais | CG News

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News PCC चीफ दीपक बैज Ramesh Bais रमेश बैस उपराष्ट्रपति PCC Chief Deepak Badge