/sootr/media/media_files/UeQcUMnlrX4ORJYzUsbS.jpg)
विराट कोहली
MUMBAI. भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli) ने क्रिकेट से रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। कोहली ने बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले वह एक लंबा ब्रेक लेंगे।
कोहली का रिटायरमेंट प्लान...
विराट कोहली ने पहली बार अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया दिया है। किंग कोहली ने बताया कि वह रिटायरमेंट के लिए कैसा प्रोसेस अपनाएंगे। वहीं कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इवेंट में यह भी बताया कि उनको कैसी चीजें मोटिवेट करती हैं।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में विकास दिव्यकीर्ति बोले- MPPSC तो लड्डू है, कोई भी उठाकर खा लेता है...
मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना आईपीएल में 18 मई को महत्वपूर्ण मैच खेलना है। जो RCB को हर हाल में प्लेऑफ के लिहाज से जीतना होगा। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के रॉयल गाला डिनर में भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान ( Virat Kohli Retirement ) को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर की एक एंड डेट (End Date) होती है, मैं यह सोचकर अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहता कि 'ओह, अब आगे उस विशेष दिन क्या होगा?' मैं हमेशा एक सतत गति से नहीं चल पाऊंगा। इसलिए मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा, ना ही कोई पछतावा करना चाहता हूं।
"I wanna give it everything I have till the time I play, and that's the only thing that keeps me going" 🤌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2024
Virat's emotional but promising words while talking at the @qatarairways Royal Gala Dinner. 🗣️#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2024pic.twitter.com/htDczGQpNf