बेटी के आए पीरियड्स, सेनेटरी पैड के लिए तड़पता रहा पिता, Indigo स्टाफ ने नहीं की मदद, वीडियो वायरल

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक पिता ने अपनी बेटी के लिए IndiGo स्टाफ से सैनिटरी पैड की मांग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने यात्रियों के बीच हंगामा मचा दिया और यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया।

author-image
Manya Jain
New Update
delhi-airport-indigo-father-demand-sanitary-pad-video-viral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश भर में इंडिगो फ्लाइट्स को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली हवाई अड्डे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

दरअसल एक पिता अपनी बेटी के लिए Indigo Airlines स्टाफ से सैनिटरी पैड की मांग कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक हंगामा मच दिया है। वायरल वीडियो (video viral) में इस घटना को यूजर्स शर्मनाक बता रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़ा है। वह लगातार IndiGo स्टाफ से उसकी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांग रहा है।

वीडियो में शख्स कह रहा कि, "मेरी बेटी को पैड चाहिए, खून आ रहा है।" इस पर IndiGo स्टाफ सदस्य का जवाब आता है कि वे मदद नहीं कर सकते।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर IndiGo के खिलाफ यूजर्स की नाराजगी सामने आ रही है।

कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना

इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर मोदी सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "पापा हवाई अड्डे पर अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड की मदद मांग रहे हैं, लेकिन कोई नहीं सुनता।"

इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए फ्लाइट कैंसलेशन क्राइसिस और महिला स्वास्थ्य मुद्दों पर भी सवाल उठाए हैं।

बुनियादी जरूरतें नहीं होने पर सवाल

यह घटना महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके बुनियादी अधिकारों के उलंघ्घन को दिखाती है। पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स जैसी बुनियादी जरूरतें पब्लिक प्लेस पर होनी चाहिए। 

खासकर जब महिलाएं यात्रा कर रही हों, तो यह जरूरी हो जाता है। इस घटना (देश दुनिया न्यूज) से सवाल उठ रहा है कि हवाई अड्डों जैसे पब्लिक प्लेस पर महिलाओं को यह जरूरी चीजें क्यों नहीं मिलती।

हवाई अड्डों पर सैनिटरी पैड्स जैसी जरूरी चीजों का न होना बड़ी समस्या बन सकता है। खासकर जब महिलाएं अकेले यात्रा कर रही हों। महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

IndiGo का जवाब

हालांकि, IndiGo ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद महिला यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर Indigo पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें... 

4 दिन में इंडिगो की 1200+ फ्लाइट रद्द, डीजीसीए ने वापस लिया वीकली रेस्ट नियम

इंडिगो की 170 उड़ानें रद्द, MP के इंदौर-भोपाल एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, कंपनी ने मांगी माफी, जानें क्या है कारण

1200+ फ्लाइट्स रद्द होने के बाद इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिफंड को लेकर कही ये बात

रीवा बना MP में इंडिगो का छठा शहर, दिल्ली के बाद इंदौर फ्लाइट सेवा 22 दिसंबर शुरू

Indigo Indigo Airlines video viral देश दुनिया न्यूज फ्लाइट रद्द
Advertisment