एमपी के दामाद प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली लेंगे में शपथ

दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार शपथ लेने जा रही है। शपथ ग्रहण के दौरान रेखा गुप्ता के साथ एमपी के दामाद प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। आइए एक नजर डालते हैं किनको शपथ दिलाई जाएगी...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
delhi-bjp-new-government-oath
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार का आगाज हो चुका है। शपथ ग्रहण के बीच बीजेपी की एक सूची सामने आई है जिसमें 6 लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनकों मंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी आज 20 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह और रविंद्र राज का नाम शामिल है। प्रवेश वर्मा, जो दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई सीएम, LG से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा, कल लेंगी शपथ

कौन हैं प्रवेश वर्मा

एमपी के दामाद प्रवेश वर्मा, जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को हराकर विधानसभा पहुंचने में सफलता पाई। प्रवेश वर्मा के राजनीतिक सफर की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब उन्होंने मेहरौली विधानसभा सीट से चुनाव जीता। इसके बाद वह 2014 और 2019 के आम चुनावों में दक्षिण दिल्ली से सांसद बने। प्रवेश वर्मा की सीएम पद के लिए दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन अब वह रेखा गुप्ता के कैबिनेट में मंत्री बनेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई सीएम, LG से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा, कल लेंगी शपथ

मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा, जो बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं, राजौरी गार्डन से विधायक बने। सिरसा ने 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धनवती चंदेला को हराकर विधानसभा सीट जीती थी। सिरसा का राजनीति में लंबा अनुभव है, और वह पहले शिरोमणि अकाली दल से जुड़े हुए थे। उन्होंने 2021 में बीजेपी जॉइन की थी। सिरसा ने 2007 में एमसीडी चुनावों से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। सिरसा के मंत्री बनने से दिल्ली में बीजेपी को सिख समुदाय में भी बड़ा समर्थन मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...अधिवक्ता आशीष श्रोती ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस पद की ली शपथ

कपिल मिश्रा और पंकज सिंह का मंत्री बनना

कपिल मिश्रा, जो दिल्ली की राजनीति में एक सक्रिय नेता हैं, और पंकज सिंह, जो बीजेपी के एक प्रभावशाली नेता रहे हैं, अब मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे। इन दोनों का मंत्री पद का शपथ ग्रहण बीजेपी के लिए एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। कपिल मिश्रा की पहचान अपने बयानों और दिल्ली में पार्टी के लिए योगदान से रही है, जबकि पंकज सिंह का नाम दिल्ली बीजेपी के संगठित कार्यों के लिए जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में इस दिन शपथ लेंगे दिल्ली के नए सीएम

रविंद्र राज का मंत्रिमंडल में आना

रविंद्र राज, जो एक उभरते हुए नेता हैं, अब दिल्ली सरकार में मंत्री बनेंगे। उनका नाम एक ऐसे युवा नेता के रूप में लिया जा रहा है, जो भविष्य में दिल्ली बीजेपी की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनका मंत्री बनने से पार्टी में नए चेहरों की उम्मीद और ऊर्जा देखने को मिल सकती है।

कौन हैं आशीष सूद 

दिल्ली की जनकपुरी से विधायक बने आशीष सूद को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वह प्रवेश वर्मा के बाद दूसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। आशीष सूद बीजेपी के पुराने नेता हैं। वह दिल्ली की लोकल राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। 

 

राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली कपिल मिश्रा पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा hindi news प्रवेश वर्मा दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता रेखा गुप्ता