/sootr/media/media_files/HqppiOrPMtD3Qh1Xmu8U.jpg)
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) को ED ने शराब नीति का मुख्य सरगना बताया है। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 208 पेज की सातवीं चार्जशीट पेश की है। ED ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने शराब स्कैम ( Liquor Policy Case ) के पैसे को आम आदमी पार्टी पर खर्च किया।
अगली सुनवाई 9 सितंबर को
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब इस याचिका पर 9 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए केजरीवाल को 4 सप्ताह का समय दिया है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि केस में कुछ बदलाव हुए हैं। इसको लेकर उन्हें ठीक से कानूनी जानकारी नहीं दी गई है।
ये खबर पढ़िए...Stock Market Opening : निफ्टी में उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, निकला 24 हजार के ऊपर
ED ने दायर की 207 पेज की चार्जशीट
ED ने अपनी चार्जशीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में AAP के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। ED ने दावा किया कि अरविन्द केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए हैं।
ED ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि AAP के पूर्व मीडिया प्रभारी और इस केस के सह-आरोपी विजय नायर ने उनके नहीं, बल्कि मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम किया था।
चार्जशीट में बताया गया है कि CM ने कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा के राज्य प्रभारी थे और फंड का प्रबंधन करते थे और फंड से संबंधित निर्णयों में उनकी खुद कोई भूमिका नहीं थी और उन्हें भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता से रिश्वत नहीं मिली थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक