/sootr/media/media_files/2025/08/20/cm-rekha-gupta-attack-weekly-jan-sunvai-bjp-2025-08-20-10-25-35.jpg)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह सीएम आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें थप्पड़ मारा गया था। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे उनका सिर मेज के कोने से टकरा गया और चोट आई। उन्होंने थप्पड़ मारने की बात को गलत बताया।
वहीं, हमले की पुष्टि करते हुए दिल्ली सीएम ऑफिस ने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी (41) बताया है और वह गुजरात के राजकोट का निवासी है। घटना के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।
जनसुनवाई में आया था आरोपी
बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि आरोपी की पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी के रूप में हुई है जो जनसुनवाई में किसी दस्तावेज के साथ आया था। बातचीत के दौरान कुछ कहासुनी हुई,जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमलावर संभवतः ऐसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है, जो अब हताश हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की बयानबाजी
जनसुनवाई में पहुंचे शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वह उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आए थे, और जैसे ही वे सीएम आवास के गेट पर पहुंचे, वहां अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया था, और यह पूरी तरह से गलत है। वहीं, अंजली नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "अगर कोई फर्जी व्यक्ति मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार सकता है, तो यह एक गंभीर मामला है।"
यह खबरें भी पढ़ें...
14 AC और 9 लाख रुपए के टीवी से सजेगा दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का आवास
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का X पर दावा
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने की निंदा
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, रेखा गुप्ता पर हुआ हमला निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह हो सकती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
कांग्रेस ने इस हमले को महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर बताया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री को इस तरह से हमला झेलना पड़ा है, तो आम आदमी या महिला की सुरक्षा किस तरह हो सकती है? इस घटना ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा कर दिया है।
20 फरवरी 2025 को संभाला था सीएम पद
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी 2025 को पदभार संभाला। दिल्ली विधानसभा चुनाव में, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था। रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और दिल्ली भाजपा की महासचिव तथा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
सीएम रेखा गुप्ता ने बांटे मंत्रालय, अपने पास रखा वित्त, प्रवेश को दिया PWD, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली से भोपाल आकर सीधे गवर्नर से क्यों मिले सीएस अनुराग जैन, अब एक्सटेंशन मिलेगा या होगी विदाई?
सीएम रेखा गुप्ता का अबतक का राजनीतिक सफर
रेखा का पार्षद से सीएम तक का सफर1. 2007: उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं। |
29 हजार वोटों से मिली थी जीत
Rekha Gupta ने इस बार हुए विधानसभा चुनाव में 29 हजार 595 वोट से जीत हासिल की थी। रेखा गुप्ता को 68 हजार 200 मिले थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की महिला उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराया था। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुमार जैन तीसरे स्थान पर रहे थे। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को ही इस सीट से जीत मिली थी। इससे पहले भी 2015 में बंदना कुमारी ने ही इसी सीट पर जीत दर्ज की थी। रेखा गुप्ता ABVP से जुड़ी रही हैं। उन्होंने डीयू छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर जीत हासिल की थी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩