/sootr/media/media_files/2025/08/19/cs-with-governar-2025-08-19-14-09-33.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार दोपहर राज्यपाल मंगुभाई पटेल(Governor Mangubhai Patel) से मुलाकात की। इसके बाद से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में माहौल गरमा गया है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि सीएस का गवर्नर से मिलने का पूर्व निर्धारित कोई कार्यक्रम नहीं था। ऐसे में अचानक मुख्य सचिव कार्यालय से राजभवन फोन जाता है कि मुख्य सचिव दिल्ली से 4 बजे लौट रहे हैं, वे राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करना चाहते हैं। फिर क्या, राज्यपाल से सहमति मिलने पर सीएस अनुराग जैन दिल्ली से लौटे और भोपाल एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंच गए। उन्होंने करीब 50 मिनट राज्यपाल से एकांत में बातचीत की।
आखिर कौन सा संदेश लेकर आए सीएस
मुख्य सचिव की इस मुलाकात को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि आखिर मुख्य सचिव दिल्ली से ऐसा कौन सा संदेश लेकर आए थे, जो वे एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचे। दोनों के बीच आखिर क्या बात हुई, ये तो पता नहीं चला, लेकिन इस भेंटवार्ता के बाद सीएस प्रसन्न मुद्रा में राजभवन से निकले हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
मोहन कैबिनेट की बैठक, भोपाल में खुलेंगे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, आदिवासी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
अनुराग जैन के रिटायरमेंट के बाद कौन होगा मुख्य सचिव, फैसला 31 अगस्त को
31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं अनुराग जैन
उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव अनुराग जैन 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं, लेकिन उनके एक्सटेंशन की खबरें लगातार चर्चा में हैं। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) अपने मुख्य सचिव के काम से खुश नहीं हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरों को भी मुख्य सचिव का एक्सटेंशन रुकवाने को जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि सीएस अनुराग जैन अपने एक्सटेंशन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। यही वजह है कि वह सीनियर अफसरों की बैठक में सितंबर और अक्टूबर में होने वाली बैठकों और योजनाओं को लेकर मंथन भी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव ने अपने एक्सटेंशन को लेकर भी कवायद कर ली है। रविवार (16 अगस्त) को इसी के चलते वे दिल्ली गए थे।
29 अगस्त को होगा खुलासा
मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं और यदि एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो नया मुख्य सचिव कौन होगा? इन बातों को लेकर अभी कुहासा छाया हुआ है। दिल्ली हाईकमान पिछले कुछ सालों से जिस तरह अपने निर्णयों से चौंका रहा है, उसके बाद कोई भी कुछ कहने और समझने की स्थिति में नहीं है। हर कोई अपने हिसाब से ज्ञान गणित लगाकर कयास लगा रहा है। बता दें कि इस महीने 29 अगस्त को आखिरी वर्किंग डे है। 30-31 को वीकेंड होने के कारण नए सीएस का फैसला 29 अगस्त को ही किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
अर्चना तिवारी ने किया मां को फोन, बोली- ठीक हूं मैं, बड़ा सवाल किसने करवाया उसका टिकट
अभी ये पांच प्रमुख दावेदार
यदि मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो पांच प्रमुख दावेदारों में से किसी एक की किस्मत खुल सकती है। इनमें डॉ.राजेश राजौरा, अलका उपाध्याय, अशोक वर्णवाल, मनोज गोविल और पंकज अग्रवाल के नाम शामिल हैं। इनमें अलका उपाध्याय, मनोज गोविल और पंकज अग्रवाल अभी केन्द्र सरकार में डेपुटेशन पर हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩