/sootr/media/media_files/2025/07/09/mp-new-chief-secretary-2-2025-07-09-18-15-45.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया अगस्त में रिटायर होंगे। ऐसे में, अगर जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता, तो डॉ. राजेश राजौरा सबसे सीनियर अधिकारी होंगे।
राजेश राजोरा हो सकते हैं प्रमुख दावेदार
अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता तो दावेदारों में 1990 बैच के राजेश राजोरा और 1991 बैच के अशोक वर्णवाल प्रमुख दावेदार हो सकते है। यदि केंद्र सरकार पिछली बार की तरह सीएस के लिए एक्टिव होती है तो 1992 बैच के पंकज अग्रवाल की किस्मत खुल सकती है। वर्तमान में पंकज केंद्र में डेपुटेशन पर पदस्थ है।
ये खबर भी पढ़ें...
31 अगस्त को रिटायर होंगे जैन और कंसोटिया
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन 11 अगस्त को 60 साल के हो जाएंगे, और उनके बैच के ही एक अन्य आईएएस अधिकारी जेएन कंसोटिया 12 अगस्त को 60 साल के होंगे। दोनों अधिकारी 21 अगस्त 1989 को एक साथ आईएएस की नौकरी में शामिल हुए थे और अब सेवा नियमों के अनुसार वे 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
क्या मध्यप्रदेश में वन अधिकार पत्र की आड़ में आदिवासियों को उकसा रहे हैं शिवराज सिंह चौहान?
कब होगा मुख्य सचिव का फैसला
एमपी में पदस्थ अफसरों के साथ केंद्र में डेपुटेशन पर पदस्थ अफसर भी है। जानकारों का मानना है कि सीएस का फैसला 31 अगस्त को 12 बजे तक ही हो पाएगा। जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार सीएस और डीजीपी के नाम को लेकर सभी राज्यो में चौकाने वाले निर्णय ले रही है उसके बाद सीएस कौन बनेगा इसको लेकर कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा है। ऐसे में अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं इसकी पिक्चर साफ नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
नए मुख्य सचिव का नाम केंद्र की सहमति से
केंद्र की सहमति से ही नए मुख्य सचिव का नाम फाइनल होगा। यदि अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता, तो डॉ. राजेश राजौरा की दावेदारी सबसे अधिक मानी जा रही है। इसके अलावा, अलका उपाध्याय का नाम भी चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में मध्यप्रदेश में होने वाली प्रशासनिक गतिविधियों में अपनी रुचि दिखाई है।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम राइज स्कूल में विलय होंगे छोटे सरकारी स्कूल, शिक्षकों के फ्यूचर पर संकट
राजेश राजौरा और अलका उपाध्याय की सीनियरिटी
1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा और अलका उपाध्याय दोनों ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से सीनियर हैं। राजौरा वर्तमान में नर्मदा घाटी विकास विभाग के एसीएस और उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, जबकि आईएएस अलका उपाध्याय केंद्र में पशुपालन विभाग की सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता का रिटायरमेंट
उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता भी 31 जुलाई को रिटायर होंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद नए संभागायुक्त की नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह, सागर संभागायुक्त के पद पर अनिल सुचारी को पदस्थ किया गया है, जो जून में रिटायर हो चुके थे।
नए CS का चुनाव कब और किस आधार पर होगा?
मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव का चुनाव 31 अगस्त तक तय हो जाएगा। अगर वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता, तो 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा सबसे सीनियर दावेदार माने जा रहे हैं। साथ ही, अलका उपाध्याय का नाम भी चर्चा में है। नए मुख्य सचिव का नाम केंद्र सरकार की सहमति से फाइनल होगा। सरकार की सक्रियता और पिछले अनुभव को देखते हुए यह निर्णय अप्रत्याशित हो सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧