अर्चना तिवारी ने किया मां को फोन, बोली- ठीक हूं मैं, बड़ा सवाल किसने करवाया उसका टिकट

अर्चना तिवारी के गायब होने को लेकर रहस्य बना हुआ है। कटनी की रहनी वाली अर्चना तिवारी के परिवार ग्वालियर पहुंच रहे हैं। परिवार ने दावा किया है कि उनकी बात सुबह अर्चना से हुई थी।

author-image
Thesootr Network
एडिट
New Update
Arachna  tiwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अर्चना तिवारी मिसिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ है। अर्चना के परिवार ग्वालियर पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी वह कहां हैं? इसके बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना के परिवार ने दावा किया है कि वह सकुशल हैं और उन्होंने परिवार से फोन कॉल पर बात की है। अर्चना की मां ने भी उसकी आवाज पहचानी है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि अर्चना ने किस स्थान से कॉल किया था, जो अब तक इस पूरे मामले में एक रहस्य बना हुआ है।

ग्वालियर के कांस्टेबल राम तोमर हिरासत में

इधर, ग्वालियर के कांस्टेबल राम तोमर को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिली है कि उसी ने अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था। इस मामले अभी तक 14 दिन बीत चुके हैं। जांच टीम भी अर्चना तिवारी की तलाश में जुटी है।

अर्चना केस की प्रमुख बातें

  • 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी के लिए रवाना हुईं।
  • आखिरी लोकेशन रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन।
  • परिवार ने मानव तस्करी की आशंका जताई।
  • कांस्टेबल राम तोमर ने टिकट कराया था।
  • पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

ये भी पढ़िए... अर्चना तिवारी को लेकर परिजनों ने जताई मानव तस्करी की आशंका, सीएम से CBI जांच की मांग

रक्षाबंधन मनाने जा रही थी घर

29 वर्षीय अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) इंदौर से रक्षाबंधन मनाने कटनी जा रही थीं। नर्मदा एक्सप्रेस वे (Narmada Express) से सफर के दौरान वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली थी।

कॉल डिटेल से खुलासा

पुलिस ने जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाला, तो पाया गया कि अर्चना और राम तोमर के बीच लंबी बातचीत होती थी। इस राज के सामने आते ही मामले ने नया मोड़ ले लिया।

ये भी पढ़िए... दिल्ली से भोपाल आकर सीधे गवर्नर से क्यों मिले सीएस अनुराग जैन, अब एक्सटेंशन मिलेगा या होगी विदाई?

परिजनों की आशंका

अर्चना के परिवारजनों ने इस घटना को मानव तस्करी (Human Trafficking) से जुड़ा मामला बताया है। उन्होंने सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस मामले को सही दिशा में नहीं देख रही।

जीआरपी और पुलिस टीम ने भोपाल, इटारसी और कटनी स्टेशन तक जांच की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया। अर्चना की आखिरी लोकेशन रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन पर मिली थी, इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

ये भी पढ़िए...अर्चना तिवारी ने किया मां को फोन, बोली- ठीक हूं मैं, बड़ा सवाल किसने करवाया उसका टिकट

ग्वालियर कनेक्शन से मामला पेचीदा

राम तोमर के रोल से केस और जटिल हो गया है। फिलहाल पुलिस इस पर गौर कर रही है कि दोनों के बीच क्या रिश्ता था और क्या अर्चना वाकई ग्वालियर पहुंची थी।

FAQ

अर्चना तिवारी (Archana Tiwari Missing) आखिरी बार कहां देखी गई थीं?
अर्चना को आखिरी बार भोपाल के रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। वहीं उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया।
कांस्टेबल राम तोमर का अर्चना तिवारी (Archana Tiwari Missing) केस से क्या संबंध है?
जांच में सामने आया है कि राम तोमर ने अर्चना के लिए ट्रेन टिकट कराया था और उससे लगातार फोन पर संपर्क में था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
परिवार अर्चना तिवारी (Archana Tiwari Missing) की गुमशुदगी को किस नजरिए से देख रहा है?
परिवार का मानना है कि यह मानव तस्करी का मामला है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है और पुलिस की मौजूदा कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

कटनी न्यूज | इंदौर न्यूज | MP News | ग्वालियर न्यूज

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज ग्वालियर न्यूज कटनी न्यूज नर्मदा एक्सप्रेस वे अर्चना तिवारी