Delhi Election Assembly 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव के बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के आठ विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। ये विधायक अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब इस बड़े झटके से आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ गई है।
AAP छोड़ थामा बीजेपी का दामन
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। शनिवार को इन नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया लिया। इनमें कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, पालम से विधायक भावना गौड़, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून, महरौली से विधायक नरेश यादव और मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी शामिल हैं। इसके साथ ही, राजेंद्र नगर से पूर्व विधायक विजेंदर गर्ग और वार्ड 137 पार्षद अजय राय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो कौन बनेगा डिप्टी सीएम?, केजरीवाल ने बता दिया नाम
वोटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दांव
बीजेपी ने इन विधायकों को अपने पक्ष में लाकर बड़ा दांव खेला है, हालांकि इसका चुनावी फायदा कितना होगा, यह चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा। इन विधायकों के आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका है। बीजेपी इसका चुनाव प्रचार में फायदा उठा सकती है और आप पार्टी को इसका सही तरीके से जवाब देना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव का केजरीवाल की और उनकी पार्टी की छवि पर कितना असर पड़ता है।
विधायकों ने ली बीजेपी की सदस्यता
दिल्ली बीजेपी इलेक्शन इंचार्ज बैजयंत जय पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी छोड़कर आए में विधायकों और अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि आपदा से मुक्ति पाकर यह विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, अब आपदा से मुक्ति पाने की दिल्ली की बारी है। दिल्ली आपदा से मुक्त होगी।
दिल्ली चुनाव से पहले AAP में बगावत, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
क्या बोले विधायक मदनलाल
कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल ने कहा कि उन्होंने और अन्य विधायकों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला लिया है।
रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे पिता को गाली देकर वोट मांग रहे बिधूड़ी
सर्वेक्षण के बाद नहीं दिए थे टिकट
इधर, विधायकों की बगावत से आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इस्तीफा देने वाले विधायकों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षण से यह सामने आया था कि ये सभी विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे, और इसी कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। उन्होंने इसे राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि अब ये विधायक दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है।
AAP का बड़ा आरोप, केंद्र और दिल्ली पुलिस रच रही केजरीवाल की हत्या की साजिश