NEW DELHI. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी पारा हाई हो चुका है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं बीच जुबानी जंग जारी है, कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के सीएम आतिशी पर विवादित बयान के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर बनी हुई है। सोमवार को रमेश बिधूड़ी के विवादित टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। आतिशी ने कहा कि बिधूड़ी ने उनके 80 साल के पिता को गाली दी है, साथ ही राजनीति के गिरते स्तर को लेकर गहरी चिंता जताई।
फूट-फूटकर रोने लगीं CM आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे? मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।" आतिशी ने आगे कहा, "मेरे पिता शिक्षक हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है और अब उनकी उम्र 80 साल हो गई है। वह इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। इस उम्र में बिधूड़ी जैसे लोग उन्हें गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान आतिशी फूट-फूटकर रोने लगीं।
तलवार से जीभ काट डालूंगा, अब कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी को दी धमकी
रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, रविवार को कालकाजी सीट से बीजेपी के कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है, वह मार्लेना से सिंह हो गई हैं। यह बयान रोहिणी में हुई एक रैली में दिया गया था। अब यह बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। आतिशी ने इसका जवाब दिया है। बता दें कि आतिशी कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं।
मोदी की रैली में रमेश बिधूड़ी का बयान, आतिशी ने अपना बाप बदल लिया
बीजेपी नेताओं ने पार की बेशर्मी की हद
AAP संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने X पर लिखा, "बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। बीजेपी नेता दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। यह अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी।"
LG का जवाब: 5 साल में गिराए गए 22 मंदिर, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
प्रियंका गांधी पर भी विवादित बोल
रविवार को रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, "लालू जी ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।" बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। बिधूड़ी के इस बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस नेता अब महिला सम्मान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
Delhi Election : BJP की पहली लिस्ट, CM आतिशी को टक्कर देंगे बिधूड़ी