Delhi Election : BJP की पहली लिस्ट, CM आतिशी को टक्कर देंगे बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी छोड़कर से आए नेताओं को टिकट दिया है। जानें किसे कहां से मिला टिकट...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025। Photograph: (the sootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे। वहीं आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इस लिस्ट में दो महिला कैंडिडेट को भी टिकट दिया गया है।
AAP से 4 नेताओं को मिला मौका
बीजेपी ने पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 4 नेताओं को टिकट दिया है। जिनमें कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, एनडी शर्मा और करतार सिंह शामिल है। साथ ही कांग्रेस से आए 3 नेताओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। बीजेपी ने आशीष सिसोदिया को तिलक नगर से प्रत्याशी बनाया है। शकरपुर से जगदीश यादव को टिकट दिया है। गांधी नगर से संतोष गहलोत को उम्मीदवार बनाया है।
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में प्रमुख सीटों पर मजबूत कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है। जिनमें 10 हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। बीजेपी ने हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट से पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को टिकट दिया है। अब सीट पर मुकाबला रोचक होने वाला है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। अब इस सीट पर अरविंद केजरीवाल, संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
बीजेपी ने कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इसी सीट से अलका लांबा कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट पर भी रोमांचक मुकाबना होने की उम्मीद है। आप के पूर्व MLA करतार सिंह को छतरपुर सीट से कैंडिडेट बनाया गया है। करतार सिंह ने केजरीवाल का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बदरपुर से बीजेपी AAP के पूर्व विधायक एनडी शर्मा को टिकट दिया है। एनडी शर्मा ने 2015 में आम आदमी पार्टी से विधायक बने थे।
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की लिस्ट जारी Photograph: (the sootr)
बीजेपी ने AAP छोड़ने वाले पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बिजवासन से कैंडिडेट घोषित किया है। गहलोत पहले नजफगढ़ सीट से दो बार चुनाव जीत चुके है। गहलोत आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी आलाकमान के फैसले से नाराज चल रहे थे। कहा जा रहा था कि वह खुद मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल थे। कैलाश गहलोत ने 17 नवंबर 2024 को आम आदमी छोड़कर 18 नवंबर को बीजेपी का दामन थाम लिया था।
AAP के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को बीजेपी ने पटेल नगर सीट से कैंडिडेट बनाया है। कांग्रेस छोड़कर से बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर सीट से मैदान में उतारा है। साथ ही शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार बनाया है। 29 कैंडिडेट्स की सूची में बीजेपी ने 16 टिकट बदले हैं।
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की लिस्ट जारी Photograph: (the sootr)
बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया और बादली से दीपक चौधरी को टिकट दिया है। नांगलोई जाट से मनोज शौकीन पर भरोसा जताया है। पार्टी ने मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान और रिठाला से कुलवंत राणा को कैंडिडेट बनाया है। वहीं रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने मॉडल टाउन से अशोक गोयल, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, जनकपुरी से आशीष सूद को टिकट दिया है।