Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग को लेकर सभी पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैं। 26 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने स्पष्ट कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो मनीष सिसोदिया ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री होंगे। इस दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को अपना "सेनापति" और "छोटा भाई" बताते हुए उनकी भूमिका की सराहना की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है और उनकी पार्टी ही दिल्ली की सत्ता में आएगी।
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व सीएम केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली का जीरो बिल चाहते हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए। वहीं, जो भारी बिजली बिल का सामना करना चाहते हैं, वे बीजेपी को वोट दे सकते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने संकेत दिया है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो दिल्ली में मुफ्त बिजली की योजना को खत्म कर दिया जाएगा। इसे उन्होंने जनता के कल्याण और अमीरों के फायदे की लड़ाई बताया।
उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुफ्त बिजली योजना को जारी रखेगी और इससे गरीब और मध्यम वर्ग को फायदा होगा। बता दें मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट हैं।
AAP का बड़ा आरोप, केंद्र और दिल्ली पुलिस रच रही केजरीवाल की हत्या की साजिश
तेजी से होगा जंगपुरा का विकास
अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा की जनता से वादा किया कि मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास 10 गुना तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में देरी हुई है, वे अब टॉप स्पीड में पूरी की जाएंगी और नई विकास योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने 24 घंटे बिजली की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि यह सुविधा जारी रखने के लिए जनता को झाड़ू के निशान पर वोट देना होगा। इसके विपरीत, अगर बीजेपी का कमल चुना गया, तो बिजली कटौती जैसी समस्याएं वापस आ सकती हैं।
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला
यह दो विपरीत विचारधाराओं की लड़ाई
केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को दो विपरीत विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी है, जो जनता के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करती है, और दूसरी तरफ बीजेपी है, जो अमीर लोगों के फायदे के लिए काम करती है। उन्होंने दिल्ली चुनाव को केवल राजधानी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर निर्णय लें।
केजरीवाल का बड़ा दावा, मनीष सिसोदिया के घर होने वाली है CBI की रेड
दिल्ली के रण में राहुल गांधी बोले- केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठे