दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। AAP ने भाजपा पर हार के डर से इन हमलों का आरोप लगाया। इससे अब राजनीतिक पारा चढ़ गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
इस काम में थे केजरीवाल

इस काम में थे केजरीवाल Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में चुनावी हलचल के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थर से हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है।

हार के डर से बौखलाई भाजपा

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल से हमले का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हार के डर से बौखलाई भाजपा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करवाया! भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थरों से हमला किया, उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो चुनाव प्रचार न कर सकें। भाजपाइयों, केजरीवाल जी आपके कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता आपको मुंहतोड़ जवाब देगी।

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली विस चुनाव में BJP का ऐलान, महिलाओं को हर माह देंगे 2500 रुपए

दिल्ली के रण में राहुल गांधी बोले- केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठे

चुनाव आयोग ने आंखें बंद कर रखी है

आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने आज फिर Arvind Kejriwal पर पत्थरों से हमला किया है। जब वह नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे थे। नई दिल्ली विधानसभा में ऐसी हरकत आज तक कभी नहीं हुई थी। जब प्रवेश वर्मा वहां प्रचार कर रहे थे, तो वह यह देखकर हैरान रह गए कि इतना पैसा बांटने के बाद भी, सारे काले कारनामे करने के बाद भी जनता पूरी तरह से Arvind Kejriwal के साथ है और इसी हताशा में भाजपा और प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। वे (भाजपा) किसी भी तरह से नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहते। चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। प्रवेश वर्मा अब जानबूझकर हिंसा पर उतारू हैं। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।

हत्या की साजिश का मामला: प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि तीन युवक अरविंद केजरीवाल से उनकी नौकरी के बारे में सवाल कर रहे थे। तीनों युवकों को अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मार दी, जिसमें वे बैठे थे। पहले ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, जिसके बाद Arvind Kejriwal ने उन्हें कुचलने का इशारा किया, जिसके बाद ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। यह हत्या की साजिश का मामला बनता है। तीनों युवकों ने कहा है कि वे एफआईआर दर्ज कराएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड्स, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान

दिल्ली चुनाव में फिटनेस की ताकत, 80 बॉडीबिल्डर्स और रोहित दलाल AAP में

दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा

इस घटना के बाद दिल्ली का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस मामले के और गरमाने की संभावना है।

केजरीवाल पर फेंका था पानी 

इससे पहले 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक शख्स ने Arvind Kejriwal पर पानी फेंका था। समर्थकों ने आरोपी की मौके पर ही पिटाई कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम अशोक झा है और वह खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर तैनात है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal दिल्ली न्यूज केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव delhi assembly election Pravesh Verma