/sootr/media/media_files/2025/01/17/1H8BrLwpH45YvdtUgCfz.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता दिल्ली को विकास की ओर आगे बढ़ाने की है, और पार्टी का वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है। संकल्प पत्र में पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है और विकास के लिए संकल्प व्यक्त किया है। इस संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी दिल्ली में अपना राजनीतिक दृष्टिकोण और विकास के वादे पेश कर रही है।
दिल्ली के रण में राहुल गांधी बोले- केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठे
बीजेपी का संकल्प पत्र
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया और कहा कि महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है। पार्टी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करना है।
जिस जगह मिला था सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना, वो जगह केके अरोरा की, ED घर पहुंची
दिल्ली के विकास के लिए नई योजनाओं का ऐलान
नड्डा ने संकल्प पत्र को दिल्ली के लिए एक मजबूत विकास की नींव बताया। पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली में चल रही सभी जनकल्याण योजनाएं जारी रहेंगी। बीजेपी का वादा है कि वह झुग्गी वालों को मुख्यधारा में शामिल करेगी और दिल्ली के विकास में कोई कमी नहीं होने देगी।
बीजेपी का वादा निभाने का रिकॉर्ड 99.9%: नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि उनकी पार्टी का वादा निभाने का रिकॉर्ड 99.9% रहा है और 2014 के चुनाव में किए गए 500 वादों में से 499 वादे पूरे किए गए हैं। नड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपने संकल्प पत्रों में किए गए वादों को गंभीरता से पूरा किया है और दिल्ली के विकास के लिए भी पार्टी इस दिशा में निरंतर काम करेगी।
शिवराज ने कांग्रेस को बताया कालनेमी राक्षस, बोले- प्रदेश का विकास रोका
महिलाओं के लिए योजना
- फ्री बस यात्रा योजना लागू रहेगी।
- महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे।
- विधवा पेंशन, बेसहारा महिलाओं की पेंशन राशि 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए की जाएगी।
- गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
- गरीब परिवारों को होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
- मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,हजार रुपए दिए जाएंगे।
बुजुर्गों के लिए योजना
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपए से बढ़ाकर, 2,500 रुपए की जाएगी।
- 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए की जाएगी।
बीजेपी के सामने अन्य पार्टियों के वादे
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने भी अपने वादों का ऐलान किया है। AAP ने फ्री शिक्षा, 200 यूनिट फ्री बिजली, और 20,000 लीटर फ्री पानी देने का वादा किया है, वहीं कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत फ्री राशन किट और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।