/sootr/media/media_files/2025/01/10/5koSEoI4NlENX8XOyU6p.jpg)
Union Minister Shivraj Singh Chouhan visits Raipur : छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दुर्ग की सभा में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को कालनेमी राक्षस बताया।
शिवराज ने कहा कि पहले रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में अद्भुत और ऐतिहासिक विकास किया है। बीच में 5 साल कांग्रेस की सरकार ने विकास को रोक दिया, जैसे कालनेमी ने हनुमान जी को रोकने की कोशिश की थी। शिवराज बोले कि छत्तीसगढ़ में 5 साल ऐसी सरकार रही जिसने विकास को रोक दिया और गरीबों के मकान छीनने का पाप किया।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
छत्तीसगढ़ को दिए तीन लाख आवास
शिवराज सिंह चौहान ने सीएम को तीन लाख आवासों का स्वीकृति पत्र सौंपा। शिवराज सिंह ने कहा कि आज मैं आया हूं तो खाली हाथ नहीं आया, मैं आपको 3 लाख 3 हजार 384 घर और देने आया हूं। केवल घोषणा करने नहीं बल्कि स्वीकृति पत्र साथ लेकर आया हूं, जो मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को सौंप रहा हूं।
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात
इतना ही नहीं, अगला वित्तीय वर्ष शुरू होते ही 3 लाख 3 हजार से ज्यादा आवास छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। कच्चे मकान में रहने वाला कोई वंचित नहीं रहेगा, हर गरीब का पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने कृषि की अलग-अलग योजनाओं के लिए ₹182.46 करोड़ दिए हैं।आज हमने तय किया है कि इन योजनाओं के लिए ₹203 करोड़ की राशि और देंगे।
अब सर्वेयर नहीं हितग्राही करेंगे सर्वे
अब लोग खुद ही अपने आवास का सर्वे कर सकेंगे। इसके लिए अब सर्वेयर की जरुरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि अब आवास का सर्वे केवल सर्वेयर या अधिकारी ही नहीं बल्कि एप के माध्यम से हितग्राही खुद भी सेल्फ सर्वे कर सकते हैं।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
शिवराज सिंह ने सर्वे की प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि सेल्फ सर्वे के लिए आधार नंबर की जरूरत है, अपने मोबाइल में एप पर लॉगिन कीजिए, पहचान के लिए अपने चेहरे की फोटो खींचिए, अपने आप फोटो अपलोड हो जाएगा। फिर एप में एक फॉर्म आएगा उसके कॉलमों को भर दीजिए तो सर्वे की सूची में नाम जुड़ जाएगा। अधिकारियों की टीम एक बार परीक्षण कर लेगी और परीक्षण के बाद उन नामों को स्वीकार कर लिया जाएगा।
कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया
वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस देश में और कुछ हो न हो, लेकिन पांचों साल, बारह महीने चुनाव की तैयारी जरूर होती रहती है। एक साल पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव खत्म नहीं हुए कि, लोकसभा के चुनाव आ गए। वो खत्म हुए नहीं कि, फिर हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड के चुनाव आ गए। वे चुनाव खत्म हुए तो दिल्ली का दंगल शुरू हो गया और इसके बाद बिहार के चुनाव आ जाएंगे। ये लगातार होने वाले चुनाव देश की प्रगति में बाधा है।
इसलिए संविधान में संशोधन होकर, पांच साल में एक बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दो भाई हैं। यहां की स्मृतियां भुलाए नहीं भूलता। मुझे छत्तीसगढ़ के हर जिले और हर मंडल में घूम-घूमकर युवा मोर्चे का काम खड़ा करने का सौभाग्य मिला है।