चचेरे भाई के साथ लिव इन रिलेशनशिप, मर्डर कर सूटकेस में जलाया युवती का शव, जानें खौफनाक स्टोरी

दिल्ली में एक सूटकेस में युवती की जली हुई लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस वारदात की जांच के बाद पुलिस ने खौफनाक खुलासा किया है। यह कहानी प्यार, लिव-इन रिलेशनशिप से शुरू हुई और एक जघन्य हत्या पर खत्म हुई। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
delhi gazipur live in relationship murder case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भाई के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में बंद किया और उसे आग के हवाले कर दिया। अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर इलाके में हुए युवती के सनसनीखेज मर्डर केस को सुलझा लिया है। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का चचेरा भाई निकला। जो लिव इन रिलेशनशिप में रहा था। पुलिस ने चचेरे भाई अमित और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। साथी अनुज ने लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी।

जानें पूरा मामला

दरअसल, रविवार (26 जनवरी) को गाजीपुर क्षेत्र में सुनसान जगह पर सूटकेस मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसके अंदर जली हुई लाश थी। इसके बाद पुलिस हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया था। साथ ही मामले में जांच शुरू की थी। अब मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हैरान करने वाला सच सामने आया। मामले में पूर्वी दिल्ली डीसीपी अभिषेक धनिया ने खुलासा किया हैं।

MP NEWS : पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, चार लोगों की मौत, एक घायल

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे शिल्पा और अमित

डीसीपी ने बताया कि 22 साल की मृतक शिल्पा पांडे अपने चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शिल्पा लगातार अमित पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, जबकि वह इस रिलेशनशिप को खत्म करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और अमित ने शिल्पा की हत्या दी।

शादी के लिए दबाव बना रही थी शिल्पा

बड़ी बात यह है कि चचेरी बहन के साथ लिव इन में रह रहा अमित किसी तरह छुटकारा पाना चाहता था। वहीं शिल्पा शादी करने के लिए लगातार अमित पर दबाव बना रही थी। इसके बाद 25 जनवरी को शादी की बात को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद बढ़ा और इस दौरान अमित नशे में था। झगड़ा होने के बाद गुस्से में शिल्पा का दबा दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद शिल्पा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त अनुज की मदद ली।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हो सकी अंकिता-हसनैन की शादी, जानें क्यों लगी रोक

लाश को ठिकाने लगाने दोस्त से साथ की रेकी

हत्या के बाद अमित शिल्पा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए सोचने लगा। वह शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी क्षेत्र में ठिकाने लगाना चाहता था। इसके बाद वह अपनी कार से दोस्त अनुज के साथ रेकी करने निकला। इस दौरान 26 जनवरी पर हाई अलर्ट के कारण पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इसके बाद अमित ने पास ही कहीं शव को ठिकाने का सोचा। इसके बाद वह गाजीपुर के पेट्रोल पंप पहुंचा और 160 रुपए का डीजल खरीदा।

पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर लाश के टुकड़े किए, कुकर में उबालकर झील में फेंका

शव को सूटकेस में भरकर लगाई आग

डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी अमित ने शिल्पा के शव को ठिकाने के लिए सूटकेस में भरा और गाजीपुर में ही सुनसान स्थान पर सूटकेस फेंक दिया। इसके बाद रविवार 26 जनवरी की दोपहर में आग लगा दी। इस कांड को अंजाम देने के बाद अमित ग्रेटर नोएडा चला गया।

CCTV फुटेज में दिखी कार, आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में इस वारदात की जांच को लेकर पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला था। सीसीटीवी की जांच में यूपी के नंबर की कार नजर आई। यह कार लोनी के एक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड थी। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसने कार अमित तिवारी को बेच दी है। इसके बाद पुलिस ने अमित तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की सारी सच्चाई सामने आ गईं। पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि कैसे उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। अमित ने बताया कि उसकी कजिन शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी। वह उस पर परिवार को छोड़ने का दबाव बना रही थी।

प्रेमिका की हत्या कर शख्स ने 10 महीने फ्रिज में रखी लाश, ऐसे खुले राज

Delhi News दिल्ली न्यूज लिव इन पार्टनर की हत्या क्राइम न्यूज Live-in relationship दिल्ली में युवती की हत्या हत्याकांड लिव इन पार्टनर