अरविंद केजरीवाल बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा, जेल से ही सरकार चलाऊंगा

शराब घोटाले ( Delhi liquor scam  ) सहित अन्य आरोपों में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए ( PMLA ) कोर्ट से जमानत नहीं (  Kejriwal not granted bail ) मिल सकी है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, 28 तक रिमांड पर, जेल में मनेगी होली द सूत्र

Delhi liquor scam: Arvind Kejriwal denied bail

भोपाल. शराब घोटाले ( Delhi liquor scam  ) सहित अन्य आरोपों में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए ( PMLA ) कोर्ट से जमानत नहीं (  Kejriwal not granted bail ) मिल सकी है। कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी द्वारा कोर्ट को बताया गया है कि शराब घोटाले में वसूल की गई रकम का उपयोग गोवा चुनाव में किया गया था। Kejriwal sent on ED remand

केजरीवाल बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना फैसला सुनाते हुए ईडी को 28 मार्च तक के लिए रिमांड दे दी है। इस दौरान कोर्ट के अंदर मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि अंदर हो या बाहर... सरकार वहीं से चलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी, लेकिन हम इसी में काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता यही चाहती है।

 

 

ईडी अरविंद केजरीवाल Delhi liquor scam Kejriwal केजरीवाल को नहीं मिली जमानत Kejriwal not granted bail केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेजा Kejriwal sent on ED remand