DELL Company : AI ने फिर छीनी नौकरी, बाहर होंगे 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी

डेल कंपनी ने 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी के निकलने का लेटर थमा दिया है। कंपनी ने 15 महीनों के अंदर दुसरी बार छटनी की है। इससे जाहिर होता है कि एआई आने वाले टाइम कितना खतरनाक हो सकता है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Employees AI job
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DELL firing Employees : AI ने जितना काम आसान होने वाला है, उतना ही खतरनाक भी है। जहां AI घंटो का काम मिंटो में कर देता है, वहीं इसका सीधा असर लोगों की नौकरी पर भी पड़ता है। हाल ही डेल कंपनी ने 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी के निकलने का लेटर थमा दिया है। कंपनी ने 15 महीनों के अंदर दुसरी बार छटनी की है। इससे जाहिर होता है कि एआई आने वाले टाइम कितना खतरनाक हो सकता है।

AI और IT समाधानों पर ध्यान

डेल टेक्नोलॉजीज कंपनी पिछले 15 महीनों में दूसरी बार छंटनी करने जा रही है। डेल कंपनी ने 12 हजार 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कुल कर्मचारियों का लगभग 10 प्रतिशत हो गया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नए जमाने के IT समाधानों पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए ये कदम उठाया है। कंपनी अपना कामकाज के तरीके को और भी अच्छा करना चाहती है, साथ ही भविष्य में कंपनी को आगे ले जाने वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता देना है इसलिए यह बदलाव किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Vinesh Phogat Disqualified : विनेश फोगाट पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य, जानिए क्या हैं ओलंपिक के नियम

बाजार में बढ़त हासिल हो

डेल कंपनी ने छंटनी AI और आधुनिक IT समाधानों में निवेश को प्राथमिकता देने के लिए की है। डेल का लक्ष्य ग्राहकों को AI की मदद से नया मूल्य प्रदान करने के बाद बाजार में बढ़त करना है।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मोदी सरकार को घेरने में खुद घिरे, BJP ने की देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

अधिकारियों ने सुनाया फैसला

कर्मचारियों को HR एक्जिट मीटिंग में छंटनी के बारे में बताया गया है और कुछ को रीशेड्यूल की गई वन-ऑन-वन मीटिंग के जारिए इसके बारे बताया गया।

DELL में पहले छटनी

इससे पहले डेल कंपनी ने साल 2023 में भी लगभग 13 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद कंपनी ने पिछले साल कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया था और पहले से चली आ रही वर्क फ्रॉम होम नीति को खत्म कर दिया था।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

एआई AI job threat AI DELL firing Employees DELL company डेल छंटनी DELL Layoffs