Vinesh Phogat Disqualified : विनेश फोगाट पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य, जानिए क्या हैं ओलंपिक के नियम

इवेंट के दूसरे दिन उनका वजन 50 KG वर्ग से अधिक पाया गया। व‍िनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन अब वह स‍िल्वर मेडल भी नहीं जीत पाएंगी। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के क्या नियम और किस नियम के तहत हुई विनेश बाहर ...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
विनेश फोगाट पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vinesh Phogat Disqualified : महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलम्पिक 2024 ( Paris Olympic 2024 ) से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। इससे पूरे भारत को बड़ा झटका लगा है। विनेश फोगाट ( Wrestler Vinesh Phogat ) 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी। इवेंट के दूसरे दिन उनका वजन 50 KG वर्ग से अधिक पाया गया। व‍िनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन अब वह स‍िल्वर मेडल भी नहीं जीत पाएंगी।

ये खबर पढ़िए... Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट अयोग्य घोष‍ित, भारत को लगा झटका

रात भर बेहतरीन प्रयासों के बाद भी...  

IOA (Indian Olympic Association) ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बाद भी आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था।

 ये खबर पढ़िए...विनेश फोगाट बनी खोटा सिक्का से खनकदार, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

अमेरिका की पहलवान से था मुकाबला

विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था। विनेश का फाइनल मैच बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल (50 किग्रा) में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के क्या नियम...

पेरिस ओलंपिक 2024 में पहलवानों के लिए वजन से संबंधित नियम इस प्रकार हैं:

वजन श्रेणियां :

पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन कुश्ती में अलग-अलग वजन श्रेणियां होती हैं।
महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के लिए भी वजन श्रेणियां निर्धारित होती हैं।

वजन श्रेणियों का विभाजन:

पुरुष फ्रीस्टाइल: 57 KG, 65 , 74, 86, 97, 125 ।
पुरुष ग्रीको-रोमन: 60 KG, 67 , 77 , 87 , 97 , 130 ।
महिला फ्रीस्टाइल: 50 KG, 53 , 57 , 62 , 68 , 76 ।

ये खबर पढ़िए... Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने पर ऋषभ पंत फैंस को देंगे लाखों रुपए, आपको करना होगा यह काम

वजन मापदंड:

प्रत्येक पहलवान का वजन प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले मापा जाता है।
पहलवानों को अपनी निर्धारित वजन श्रेणी में होना अनिवार्य है।

वजन कटौती और स्वास्थ्य:

वजन कटौती के लिए कठोर और अस्वास्थ्यकर तरीकों का उपयोग प्रतिबंधित है।
खेल संघ स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच करते हैं।

क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट:

ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पहलवानों को क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में भाग लेना होता है और अपनी वजन श्रेणी में क्वालीफाई करना होता है।

पेरिस ओलंपिक में पहलवानों का वजन मापने के लिए निम्नलिखित प्रमुख समय होते हैं :

वजन माप का प्रारंभिक समय:

प्रत्येक वजन श्रेणी के मुकाबले से एक दिन पहले, शाम को वजन मापा जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पहलवान अपनी वजन श्रेणी में हैं।

पुनः वजन माप:

मुकाबले के दिन सुबह, पुनः वजन मापा जा सकता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि पहलवान रात में वजन बढ़ाने की कोशिश न करें।

ये खबर पढ़िए... विनेश फोगाट के लिए देसी अखाड़े से ओलंपिक मेडल तक का सफर कैसा रहा, देखें इस खबर में...

वजन माप के लिए समय सीमा:

वजन माप के समय में पहलवान को अपनी वजन श्रेणी के भीतर होना चाहिए। यदि पहलवान निर्धारित वजन सीमा में नहीं आता है, तो उसे प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाती।

प्रतिस्पर्धा के दौरान वजन जांच:

आवश्यकतानुसार, आयोजन समिति और रेफरी द्वारा प्रतिस्पर्धा के दौरान भी वजन जांच की जा सकती है। इन नियमों को इसलिए बनाया गया है ताकि सभी पहलवान समान स्थिति में प्रतिस्पर्धा करें और किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। वजन माप के समय और तरीके में बदलाव भी हो सकते हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Vinesh Phogat विनेश फोगाट Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 vinesh phogat disqualified