/sootr/media/media_files/2025/11/10/dhirendra-shastri-sanatan-hindu-ekta-padyatra-2025-11-10-14-11-20.jpg)
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा श्रद्धा और आस्था का संदेश देने निकली है, लेकिन रास्ते में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो खुद बागेश्वर बाबा को भी हैरान कर रही हैं।
यात्रा के दौरान नाश्ते के स्टॉल पर चाट-पकौड़ी इतनी तेजी से खत्म हो रही हैं कि बाबा को खुद समझ में नहीं आ रहा है कि ये चाट-पकौड़ी कहां जा रही हैं।
कहां चले गए पदयात्रा के समोसे - धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद इस बात को मजाकिया लहजे में उठाया। उन्होंने कहा, कुछ पदयात्री इतने होशियार होते हैं कि सबसे आगे निकल जाते हैं और पूरे चाट-पकौड़ी का सफाया कर देते हैं। मैं पूरी यात्रा में कसम खाकर कह सकता हूं कि मुझे तो सही से दोना भी नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि एक जगह उन्होंने आयोजकों से पूछा, ये खाली दोने क्यों पड़े हैं? जवाब मिला, यहां समोसे रखे थे। फिर उन्होंने पूछा, कहां गए? आयोजक बोले, पेट में चले गए!
आगे शास्त्री बोले कि हम भी पदयात्री हैं। आयोजक ने तपाक से जवाब दिया, आपसे पहले वाले ज्यादा तेज निकले!
नाश्ते को लेकर क्यों परेशान हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, देखें वीडियो #BageshwarBaba#DhirendraShastri#HinduEktaYatrapic.twitter.com/vUC7heCiAO
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
भंडारे में पूड़ी पूछ रहे हैं, यात्रा अभी पहुंची ही नहीं
शास्त्री ने कहा कि यात्रा के दौरान एक घटना और सामने आई। जब वे एक मंदिर से महज 4 किलोमीटर दूर थे, तभी सूचना मिली कि पदयात्रा मंदिर तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने चौंकते हुए पूछा, हम तो पहुंचे नहीं, यात्रा कैसे पहुंच गई? जवाब मिला कि कुछ लोग पहले ही भंडारे में जाकर पूछ रहे हैं, पूड़ी कब शुरू होगी?
धीरेंद्र शास्त्री ने हंसते हुए कहा कि गजब की पदयात्रा है- हम पीछे रह गए और भक्त पहले से ही भोजन पर बैठ गए!
धर्म से आगे मत भागो, आस्था की मर्यादा रखो
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर ने पदयात्रियों से अपील की है कि हमारी प्रार्थना है कि आप धर्म से आगे न जाएं। संयम बनाए रखें, यही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद आस्था और संस्कारों को मजबूत करना है, लेकिन कुछ लोग इसे पिकनिक बना रहे हैं।
16 नवंबर तक चलेगी पदयात्रा
यह पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू हुई है और 16 नवंबर तक चलेगी। इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी, जोकी वृंदावन तक जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य है... सनातन संस्कृति, धर्म, प्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे देश में फैलाना।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us