/sootr/media/media_files/2026/01/18/donald-trump-invites-pm-modi-2026-01-18-23-46-25.jpg)
News in Short
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गाजा युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
यह पहल गाजा संघर्षविराम योजना का हिस्सा है और इसमें भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी निमंत्रण मिला है।
यह बोर्ड गाजा में युद्ध के बाद स्थिति की निगरानी करेगा, पुनर्निर्माण करेगा। और फंडिंग की व्यवस्था करेगा।
पाकिस्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ट्रंप ने इस बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल रहेगा।
News in Detail
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने रविवार को अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसकी जानकारी दी। गोर ने कहा कि यह बोर्ड गाजा में स्थिरता और समृद्धि लाएगा।
Honored to convey @POTUS invitation to Prime Minister @narendramodi to participate in the Board of Peace which will bring lasting peace to Gaza. The Board will support effective governance to achieve stability and prosperity! pic.twitter.com/HikLnXFFMp
— Ambassador Sergio Gor (@USAmbIndia) January 18, 2026
प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण
बोर्ड ऑफ पीस की पहल राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा संघर्षविराम योजना का हिस्सा है। व्हाइट हाउस ने बताया कि कई प्रमुख नेताओं ने इसमें शामिल होने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिलने के साथ भारत भी इस योजना का हिस्सा बन गया है। ट्रंप की योजना का उद्देश्य गाजा में संघर्ष समाप्त करना और स्थिरता लाना है।
न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
ट्रंप होंगे बोर्ड ऑफ पीस के अध्यक्ष
व्हाइट हाउस के अनुसार, बोर्ड का काम गाजा में युद्ध के बाद स्थिति की निगरानी करना होगा। बोर्ड ऑफ पीस के अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप होंगे। यह बोर्ड गाजा के पुनर्निर्माण, निवेश जुटाना और फंडिंग की व्यवस्था करेगा।
अब तक बोर्ड में डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विशेष वार्ताकार स्टीव विटकॉफ, दामाद जेरेड कुशनर, पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अरबपति फाइनेंसर मार्क रोवन, विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रॉबर्ट गैब्रियल शामिल हैं।
बरैया बयान विवाद : दिग्विजय सिंह का खुला समर्थन, बीजेपी पर पलटवार
गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड का होगा गठन
माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इस बोर्ड में और नियुक्तियां की जाएंगी। फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेट डॉ. अली शाथ के नेतृत्व में नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा का गठन होगा। इसका काम सार्वजनिक सेवाओं की बहाली, नागरिक संस्थानों का पुनर्निर्माण और गाजा में जीवन को बेहतर बनाना होगा। इसके अलावा गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड भी बनाया जाएगा जो प्रशासनिक कामों में मदद करेगा।
व्हाइट हाउस ने तुर्किये, मिस्र, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, इटली, मोरक्को, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत लगभग 60 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इस बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
भागीरथपुरा कांड की जांच के लिए एसीएस जीएडी की अध्यक्षता में हाईलेवल कमेटी
तीसरे अनुपूरक बजट की तैयारी तेज, वित्त विभाग ने कसे नियम, IFMIS से ही भेजने होंगे सभी प्रस्ताव
क्या बोला पाकिस्तान?
पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा, पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल रहेगा। यह प्रयास संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार फलस्तीन मुद्दे का स्थायी समाधान करेगा।"
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us