डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं की सुरक्षा का लिया संकल्प, उठाई बुलंद आवाज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है और मौजूदा सरकार पर हमला भी बोला है।

author-image
Raj Singh
New Update
donalad_trump.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश ने 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर सभी ने भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की भी निंदा की।

पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त

दिवाली के खास मौके पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा।

डोनाल्ड ट्रम्प को फिर निशाना बनाने की कोशिश, हमलावर ने गोल्फ खेलते समय चलाई गोली... अलर्ट पर FBI

बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति: ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसा का सामना करने वाले हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। बांग्लादेश में भीड़ हिंदुओं पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है। वहां अराजकता की स्थिति है।

अमेरिका में हो रही हिंदुओं की अनदेखी

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में हिंदुओं की अनदेखी की जा रही है। उनके कार्यकाल में ऐसा नहीं होता।

अमेरिका में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, 'मैं आपको राष्ट्रदूत मानता हूं', बोले- भारत कहता है तो दुनिया सुनती है

राष्ट्रपति बाइडेन ने भी दी शुभकामनाएं 

दिवाली का त्योहार भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया गया। अमेरिकी चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि इस दिवाली हम ज्ञान, एकता और स्वतंत्रता के प्रकाश का सम्मान कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका जो बाइडेन हिंदू कमला हैरिस बांग्लादेशी हिंदू trump अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिवाली 2024