देश ने 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर सभी ने भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की भी निंदा की।
पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त
दिवाली के खास मौके पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा।
डोनाल्ड ट्रम्प को फिर निशाना बनाने की कोशिश, हमलावर ने गोल्फ खेलते समय चलाई गोली... अलर्ट पर FBI
बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति: ट्रंप
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
— TheSootr (@TheSootr) November 1, 2024
"मैं बांग्लादश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, इनपर भीड़ द्वारा हमला व लूटपाट किया जा रहा है"#Bangladesh #DonaldTrump #Religion… pic.twitter.com/HRDiVj7C71
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसा का सामना करने वाले हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। बांग्लादेश में भीड़ हिंदुओं पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है। वहां अराजकता की स्थिति है।
अमेरिका में हो रही हिंदुओं की अनदेखी
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में हिंदुओं की अनदेखी की जा रही है। उनके कार्यकाल में ऐसा नहीं होता।
राष्ट्रपति बाइडेन ने भी दी शुभकामनाएं
दिवाली का त्योहार भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया गया। अमेरिकी चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि इस दिवाली हम ज्ञान, एकता और स्वतंत्रता के प्रकाश का सम्मान कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक