Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट के ब्लैक में बिके टिकट, 5 राज्यों में छापे

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिलजीत और ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के आने वाले कॉन्सर्ट्स के टिकट स्कैम को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमों ने पांच राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब में 13 जगह छापेमारी की।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
diljit concert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) के अपकमिंग कॉन्सर्ट विवादों में पड़ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिलजीत और ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के आने वाले कॉन्सर्ट्स के टिकट स्कैम को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमों ने पांच राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब में 13 जगह छापेमारी की। ईडी की जांच में सामने आया है कि इन अपकमिंग इवेंट्स के टिकटों की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की गई है। 

ताबड़तोड़ छापेमारी में कई गैजेट्स जब्त

ईडी ने छापेमारी में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और कई गैजेट्स जब्त किए हैं, जिनके जरिए टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग और धोखाधड़ी की गई थी। जानकारी के अनुसार, दोनों कॉन्सर्ट्स के टिकट तेजी से बिक गए थे, इसके बाद नकली और महंगे टिकटों का खेल शुरू हो गया। कई फैंस ने इस धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद एफआईआर दर्ज करवाईं, जिसके चलते ईडी ने इन मामलों में जांच शुरू की है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। बुक माय शो जैसे प्लेटफॉर्म ने भी फर्जी टिकटों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा की फिल्म चमकीला का टीजर रिलीज, पहली बार बिना पगड़ी के दिखे सिंगर

सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

ईडी की टीम अब इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उन कड़ियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो इन टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग में सक्रिय थे। शुरुआत जांच में पता चला है कि आमतौर पर बुक माय शो, जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होने वाले इन टिकटों की ज्यादा मांग के चलते इनकी ब्लैक मार्केटिंग हुई है।

दिलजीत दोसांझ का बढ़ता क्रेज

दिलजीत दोसांझ के आगामी दिल्ली कॉन्सर्ट और उनकी लोकप्रियता के चलते वह गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। पिछले महीने दिलजीत को लेकर सर्च ट्रेंड तेजी से बढ़ा है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग का पता चलता है। उनके लोकप्रिय गानों में लवली और डू यू नो शामिल हैं, जिसकी पॉपुलेरिटी दुनियाभर में है।

ऐतिहासिक कोचेला फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने दिलजीत दोसांझ, झूमीं करीना-आलिया, जानें क्या है कोचेला

दिल्ली से दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत

दिलजीत ने शनिवार को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाटी टूर के भारतीय चरण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मंच पर जोरदार एंट्री करते हुए भारतीय ध्वज लहराया। ये खूबसूरत नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के पहले दिन ही उनके फैंस का दिल जीत लिया।

जानें कब और कहां होंगे दिलजीत के कॉन्सर्ट

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग कॉन्सर्ट दिसंबर तक लाइनअप हैं। हैदराबाद में 15 नवंबर, अहमदाबाद में 17 नवंबर, लखनऊ में 22 नवंबर, पुणे में 24 नवंबर, कोलकाता में 30 नवंबर, बेंगलुरु में 6 दिसंबर, इंदौर में 8 दिसंबर, चंडीगढ़ में 14 दिसंबर और गुवाहाटी में 29 दिसंबर को दिलजीत के कॉन्सर्ट होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

प्रवर्तन निदेशालय प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ प्रवर्तन निदेशालय ED दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट Dil-luminati