ट्रंप को किस सेक्स स्कैंडल की फाइलें खोलने की धमकी दे रहे एलन मस्क, माइकल जैक्सन का भी नाम

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया है कि वे जेफ्री एप्सटीन से जुड़ी फाइलें छुपा रहे हैं। मस्क ने कहा कि वे इस सेक्स स्कैेंडल से जुड़ी फाइलें फिर से खोलेंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
elon musk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस बार उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जेफ्री एप्सटीन केस से जुड़ी फाइल्स को छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि अगर ट्रम्प एप्सटीन फाइल्स सार्वजनिक नहीं करते, तो उन पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?

मस्क ने कहा एप्सटीन फाइल्स हमारी प्राथमिकता

एक यूजर ने जब मस्क (Elon Musk) से पूछा कि क्या एप्सटीन फाइल्स उनकी अमेरिका पार्टी की प्राथमिकता है, तो मस्क ने जवाब में 100 इमोजी भेजकर सहमति जताई। इससे पहले भी मस्क ने ट्रम्प पर सनसनीखेज आरोप लगाया था। 

5 जून को उन्होंने X पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का नाम एप्सटीन फाइल्स में है और यही वजह है कि ये फाइल्स आज तक सार्वजनिक नहीं हुईं। हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया और माना कि वो थोड़ा ज्यादा बोल गए थे। मस्क ने एक पोस्ट में ट्रम्प और एप्सटीन का पुराना वीडियो भी रिपोस्ट किया था, जिससे मामला और गरमा गया।

यह भीप पढ़ें...शोध ने खोला रहस्य : अमेरिकी चावल से कैंसर का खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

एप्सटीन केस क्या है?

जेफ्री एप्सटीन को पहली बार 2006 में फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया था। उन पर नाबालिग लड़कियों को यौन शोषण और तस्करी के लिए मजबूर करने के आरोप थे। बाद में उसे केवल 13 महीने की सजा हुई और उसमें भी उसे 'वर्क रिलीज' की छूट मिली थी।

2009 में वर्जीनिया गिफ्रे नाम की महिला ने एप्सटीन पर गंभीर आरोप लगाए। उसने 2015 में केस दर्ज किया जिसमें ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी नाम सामने आया। 2019 में एप्सटीन की दोबारा गिरफ्तारी हुई और उसी साल जेल में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

माइकल जैक्सन का भी नाम

जनवरी 2024 में अमेरिका की एक अदालत ने जेफ्री एप्सटीन से जुड़े कई दस्तावेज सार्वजनिक किए। इन दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, सिंगर माइकल जैक्सन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों का नाम सामने आया।

दस्तावेजों में क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू की एप्सटीन से करीबी दोस्ती का भी जिक्र था। एप्सटीन ने दावा किया था कि क्लिंटन को कम उम्र की लड़कियों में रुचि थी, हालांकि उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो सका।

2025 में 25 अप्रैल को वर्जीनिया गिफ्रे की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की। उन्होंने दावा किया था कि एप्सटीन के माध्यम से उनकी कई बार ट्रम्प से मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें...एलन मस्क ने किया अमेरिका पार्टी का गठन, क्या ट्रंप के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव? जानिए

पूरी खबर को ऐसे समझिए 

  1. मस्क ने ट्रम्प पर एप्सटीन फाइल्स छुपाने का आरोप लगाया।

  2. उन्होंने फाइल्स सार्वजनिक करना अपनी पार्टी की प्राथमिकता बताया।

  3. एप्सटीन केस में हाई प्रोफाइल लोगों के नाम हैं, खुद जेल में की थी आत्महत्या।

  4. वर्जीनिया गिफ्रे की हाल ही में आत्महत्या की खबर ने मामले को ताजा किया।

  5. मस्क और ट्रम्प में ब्यूटीफुल बिल को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ंत हुई।

 एप्सटीन केस की पूरी टाइमलाइन

तारीख घटना
2006 एप्सटीन पहली बार गिरफ्तार
2009 वर्जीनिया गिफ्रे ने केस किया
2015 एप्सटीन, प्रिंस एंड्रयू और क्लिंटन का नाम सामने आया
2019 एप्सटीन ने जेल में आत्महत्या की
Jan 2024 कोर्ट ने एप्सटीन से जुड़ी कुछ फाइलें जारी कीं
5 जून 2025 मस्क ने ट्रम्प का नाम फाइलों से जोड़ा, बाद में पोस्ट हटाया
25 अप्रैल 2025 वर्जीनिया गिफ्रे ने आत्महत्या की
जुलाई 2025 मस्क ने फिर ट्रम्प से फाइलें पब्लिक करने की मांग की

सोशल मीडिया पर मस्क vs ट्रम्प 

5 जून को ब्यूटीफुल बिल (टैक्स एंड एक्सपेंडिचर बिल) को लेकर मस्क और ट्रम्प आमने-सामने आ गए। ट्रम्प ने मस्क को ईवी मैन्डेट में बदलाव को लेकर निशाना बनाया, तो मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रम्प मेरी वजह से जीते थे और अब वही मेरे खिलाफ हो गए हैं। ट्रम्प ने मस्क को पागल बताया और उनकी कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

डोनाल्ड ट्रम्प कंट्रोवर्सी | Elon Musk twitter | Elon Musk tweet | डोनाल्ड ट्रंप | America 

डोनाल्ड ट्रंप America Elon Musk डोनाल्ड ट्रम्प Elon Musk tweet डोनाल्ड ट्रम्प कंट्रोवर्सी Elon Musk twitter