कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। ईपीएफओ ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूएएन को जनरेट करने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
/sootr/media/media_files/2025/04/10/pazAwx1soArBHN9QTvba.jpeg)
क्या है यह नई सुविधा?
ईपीएफओ ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से कर्मचारी अब अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के जरिए सिर्फ अपने चेहरे की पहचान से यूएएन को एक्टिवेट कर सकते हैं। जबकि अब तक इसके लिए ओटीपी या आधार से जुड़े अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी, जो कई बार तकनीकी वजहों से काम नहीं करते थे।
ये खबर भी पढ़ें : UAN से बैंक अकाउंट लिंक करने चैक और पास बुक की फोटो नहीं करनी होगी अपलोड, जानें EPFO के नए नियम
कैसे काम करेगा यह फीचर?
- कर्मचारी को ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा।
- यूएएन एक्टिवेशन के ऑप्शन में जाकर फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का विकल्प चुनना होगा।
- कैमरा ऑन कर चेहरे की स्कैनिंग करनी होगी।
- स्कैनिंग होने के बाद युएएन खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO क्लेम प्रोसेस का समय भी हुआ कम, UPI, ATM से एक बार में निकाल सकेंगे इतना PF
इन्हें होगा बहुत फायदा
सीनियर सिटिजन या तकनीकी तौर पर कमजोर क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिनके पास ओटीपी की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह एक बहुत ही फायदेमंद प्रक्रिया है। बिना दस्तावेज अपलोड किए केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से काम हो जाने से प्रक्रिया सरल हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : UAN से बैंक अकाउंट लिंक करने चैक और पास बुक की फोटो नहीं करनी होगी अपलोड, जानें EPFO के नए नियम
इस सुविधा के फायदें
- दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- घर बैठे यूएएन एक्टिवेट कर सकेंगे।
- सीनियर सिटिजऩ और तकनीकी जानकारी न रखने वालों के लिए सुविधा।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO के नियम में बड़ा बदलाव, फंसा हुआ पैसा अब ऐसे मिलेगा
ईपीएफओ ने क्या कहा...?
ईपीएफओ के अधिकारी ने कहा, हमारी कोशिश है कि तकनीक के माध्यम से लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं दी जाएं। फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और आसान बना देगा।
ये खबर भी पढ़ें : अब एक क्लिक में UPI और ATM से निकालेगा PF के पैसे! जानें कब से शुरू होगी EPFO की नई सुविधा
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
- फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा और इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।
- आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट और सही होनी चाहिए।
- एक बार फेस ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद, भविष्य में कई अन्य ईपीएफओ सेवाओं का लाभ लेना आसान हो जाएगा।