बेटी की हत्या चाह रही थी मां, फिर सबकुछ फिल्मी हो गया

एक मां को अपनी ही बेटी की हत्या की साजिश रचना भारी पड़ गया। हत्या करने पहुंचे किलर और लड़की के बीच प्यार हो गया। आइए जानते हैं आगे क्या हुआ...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-13T171953.187
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक शादीशुदा महिला ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए सुपारी दी। हत्या करने पहुंचे किलर और लड़की के बीच दोस्ती हो गई, और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां को ही मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है। पुलिस हत्या का साजिश का खुलासा करते हुए बताया है। महिला की हत्या बेटी ने सुपारी किलर संग मिलकर गला घोंटकर की थी। फिलहाल मामले में पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।

ये खबर भी पढ़िए...लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

महिला का था प्रेम प्रसंग

अपर अधीक्षक राजकुमार सिंह ( Rajkumar Singh ) ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के अपने मायके के ही रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। सुभाष पहले भी दुष्कर्म के आरोप में सजा काट कर जेल से बाहर आया था। वहीं, मृतिका की बेटी का भी किसी के साथ अफेयर चल रहा था, जिसको लेकर वह काफी तंग आ चुकी थी। ऐसे में उसने अपनी बेटी को मारने के लिए सुभाष के साथ मिलकर योजना बनाई और पचास हजार रुपए की सुपारी दे दी। 

किलर ने महिला की बेटी को फंसाया प्रेम जाल में

किलर ने पहले तो अलका की बेटी को प्यार में फंसाया। बातचीत करने के लिए उसे एक मोबाइल दिलवाया। प्लान के तहत महिला अपनी बेटी को ननिहाल बुलाकर ले गई और किलर सुभाष (killer subhash ) को बुलाया। इसके साथ ही मृतिका ने प्लान के तहत सुपारी किलर को बताया कि तुम मेरी बेटी को दूसरे रास्ते से लेकर एटा आते वक्त बीच रास्त में हत्या कर देना।

ये खबर भी पढ़िए...कौन थे Baba Siddique जिन्होंने दूर की थी शाहरुख-सलमान के बीच की दरारें

बेटी ने ऐसे पलटा दांव

सुपारी किलर को बेटी से प्यार हो गया था।  ऐसे में उसने उसकी बेटी से मां के दिमाग में चल रही योजना के बारे में बता दिया। फिर क्या था, प्लान का पता चलते ही अलका की शातिर बेटी ने सुपारी किलर से शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इसके साथ ही अपनी मां को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इसके बाद आरोपी ने बेटी की मां को ऐसे फोटो दिखाए जिसमें लगता हो कि बेटी की मौत हो चुकी है। फिर सुभाष ने अलका से बेटी की सुपारी के पैसे मांगे, लेकिन जब कई दिन तक पैसे नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा आ गया और अलका को भी बुला लिया।

गला दबाकर हत्या

जब अलका आगरा पहुंची तो उसने बताया कि मैंने तुम्हारी बेटी की हत्या नहीं की है। वहां से किसी अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला के पास ले जाकर अलका की हत्या कर दी। बाजरे के खेत में शव को फेंक दिया। 

FAQ

सुपारी किलर और बेटी के बीच क्या हुआ ?
सुपारी किलर सुभाष ने पहले बेटी को प्रेम जाल में फंसाया। बातचीत के लिए उसने उसे मोबाइल भी दिलवाया। बाद में सुभाष को बेटी से सच्चा प्यार हो गया और उसने उसे मां की योजना के बारे में बता दिया। इसके बाद बेटी ने सुभाष से शादी करने का प्रस्ताव रखा और मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
इस हत्या के पीछे का मुख्य कारण क्या था?
मुख्य कारण अलका की बेटी के प्रेम संबंधों से उसकी नाराजगी और उसे खत्म करने की योजना थी। हालांकि, सुपारी किलर के बेटी से प्यार हो जाने के कारण योजना बदल गई और अंततः अलका की हत्या हो गई।

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

किलर क्राइम न्यूज एटा हत्या यूपी न्यूज उत्तर प्रदेश न्यूज प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या