परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी और 12 सितारे देंगे तनाव से निपटने की सलाह

परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी के साथ 12 सेलिब्रिटी शामिल होंगे, जो छात्रों के सवालों का जवाब देंगे। इस इवेंट का नया इंटरेक्टिव फॉर्मेट छात्रों के तनाव को कम करने में मदद करेगा।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
EXAM TIPS FROM MODI

EXAM TIPS FROM MODI

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' के आठवें संस्करण (Eighth Edition) में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इस साल का इवेंट एक नए और इंटरेक्टिव फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ अलग-अलग क्षेत्रों की 12 मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी।

बता दें कि, इस कार्यक्रम को आठ एपिसोड में बांटा गया है। जिसमें हर एपिसोड में छात्र अपनी परेशानियों और सवालों का समाधान ले सकेंगे। ये इवेंट छात्रों को परीक्षा के दबाव से निपटने में मदद करेगा और उन्हें पॉजिटिव सोचने में मदद करेगा। ये इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण इवेंट है जो छात्रों को मानसिक शांति और परीक्षा के तनाव से निपटने के उपायों से अवगत कराता है।

खबर ये भी-MPBSE 2025 : पांचवीं और आठवीं परीक्षा का नया पैटर्न, जानें बदलाव

रजिस्ट्रेशन की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, 'परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए इस साल 3.30 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें भारत और विदेशों से आए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का भी आंकड़ा है। रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक चले थे। इस साल के कार्यक्रम में छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का मौका मिलेगा और उनके ओर पूछे गए सवालों को इस इवेंट में शामिल किया जाएगा।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी | Pariksha Pe Charcha  2024 | PM Modi | Latest news in hindi | | Pariksha Pe Charcha 2024: 'रनिंग  कमेंटरी' छात्र के

खबर ये भी- MPPSC 2025 परीक्षा टिप्स: 16 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनाएं स्मार्ट तरीके

कार्यक्रम का फॉर्मेट

इस बार इस इवेंट एक टाउन हॉल फॉर्मेट में होगा, जो नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम 2018 से छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस साल के इवेंट में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमुख हस्तियों से मिलने का और उनके अनुभवों को जानने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को परीक्षा से जुड़े मानसिक दबाव को कम करने के लिए कुछ टिप्स और उपाय भी दिए जाएंगे।

pariksha pe charcha program more then one crore students enrolled this  program last date 14th jan | Jansatta

स्कूलों में इवेंट्स

बता दें कि, इस साल देशभर के स्कूलों में 12 से 23 जनवरी तक इस इवेंट के विभिन्न प्रकार के इवेंट्स आयोजित किए गए। इन इवेंट्स में पारंपरिक खेलों, मैराथन दौड़, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, प्रेरणादायक फिल्म प्रदर्शनी और मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को मानसिक शांति और परीक्षा के दौरान अपनी सोच को सही दिशा में मार्गदर्शन देने में मदद करते हैं।

खबर ये भी- बोर्ड परीक्षा की टेंशन कम करने के लिए पेरेंट्स और छात्रों के लिए अहम टिप्स

प्रसिद्ध हस्तियां होंगी शामिल

इस बार के इसमें कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी, जो छात्रों को प्रेरणा और मार्गदर्शन देंगी। सद्गुरु मानसिक शांति के महत्व पर बात करेंगे, जबकि दीपिका पादुकोण अपने करियर और संघर्षों के अनुभवों से प्रेरणा देंगी। मैरी कॉम और अवनी लेखरा अपनी दृढ़ता और चुनौतियों को पार करने की कहानियों से छात्रों को साहस देंगी।

विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और रुजुता दिवेकर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। इसके अलावा, टेक्निकल गुरुजी छात्रों को तकनीकी दुनिया और डिजिटल अवसरों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। इन सभी हस्तियों का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से उबारने और उन्हें जीवन की सही दिशा में प्रेरित करना है।

Pariksha Pe Charcha 2025: Key Dates, Registration Details, Eligibility,  Here's Everything You Need to Know - Careerindia

इस इवेंट का उद्देश्य

इस इवेंट का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने के लिए जागरूक करना है। पीएम मोदी के साथ इस इवेंट में विभिन्न टॉपिक पर चर्चा की जाएगी, जिससे छात्रों को सही दिशा में सोचने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का मौका मिलेगा। इस इवेंट से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी, जो उन्हें आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोदी परीक्षा पे चर्चा देश दुनिया न्यूज pm modi परीक्षा पे चर्चा latest news पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा Discussion on examination एजुकेशन न्यूज