MPPSC 2025 परीक्षा टिप्स: 16 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनाएं स्मार्ट तरीके

MPPSC परीक्षा 16 फरवरी को होगी। सफलता के लिए स्मार्ट तरीके अपनाएं। रिवीजन, समय प्रबंधन और रणनीतिक दृष्टिकोण बेहद जरूरी है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
MPPSC 2025 परीक्षा टिप्स
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आगामी 16 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के जरिए प्रशासनिक, पुलिस और दूसरे जरूरी पदों पर नियुक्तियां होती हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके पास अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में, परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट और संगठित दृष्टिकोण (organized approach) बेहद जरूरी है

खबर यह भी-The Sootr Big Impact | अब हिंदी में भी होगी MPPSC FSO का पेपर, पहले सिर्फ अंग्रेजी का था नियम

60-30-10 नियम अपनाएं

अपने पढ़ाई के समय को ठीक से बांटने के लिए '60-30-10 का नियम' अपनाएं।

  • 60 प्रतिशत समय रिवीजन के लिए रखें।
  • 30 प्रतिशत समय नए या कठिन टॉपिक्स पर दें।
  • 10 प्रतिशत समय खुद को तरोताजा रखने के लिए इस्तेमाल करें।
  • रिवीजन करते समय शॉर्ट नोट्स (short notes), माइंड मैप्स (mind maps), और फ्लैश कार्ड्स (flashcards) का उपयोग करें।

खबर यह भी-MPPSC चेयरमैन मेहरा गणतंत्र दिवस पर बोले- हमारे अधिकारी, कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे

पिछले सालों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें

पिछले दस सालों के प्रश्नपत्रों (question papers) को देखें और उनकी प्रवृत्तियों (trends) को समझें। बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स और प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें।

खबर यह भी-नरसिंहपुर के भाई-बहन ने MPPSC परीक्षा में रचा इतिहास, एक साथ बने अधिकारी

ब्लाइंड स्पॉट तकनीक का इस्तेमाल करें

रात को सोने से पहले ऐसे पांच टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं जिन्हें आप टालते जा रहे हैं। इन्हें अपनी तैयारी का ब्लाइंड स्पॉट (blind spot) मानें। अगली सुबह इन टॉपिक्स पर कम से कम 45 मिनट का समय जरूर दें।

खबर यह भी-नरसिंहपुर के भाई-बहन ने MPPSC परीक्षा में रचा इतिहास, एक साथ बने अधिकारी

सीसैट के लिए रणनीति

सीसैट (CSAT) के प्रश्नों में गति से ज्यादा सटीकता (accuracy) पर ध्यान दें।

  • सबसे पहले आसान प्रश्नों को सॉल्व करें।
  • मैथ्स के सवालों के लिए शॉर्ट ट्रिक्स (short tricks) और अनुमान लगाने के तरीकों का इस्तेमाल करें।
  • रोजाना दो से तीन रीडिंग-कॉम्प्रिहेंशन पैसेज (reading comprehension passages) सॉल्व करें।

एमपी जीके और करंट अफेयर्स

पिछले छह महीनों के करंट अफेयर्स (current affairs) को अच्छी तरह से पढ़ें।

  • राज्य की जनजातियों (tribes), लोक नृत्य (folk dances), त्योहार (festivals), नदियों (rivers), राष्ट्रीय उद्यान (national parks), और सरकारी योजनाओं पर ध्यान दें।
  • शॉर्ट नोट्स तैयार करते रहें ताकि आखिरी समय में आसानी से रिवीजन हो सके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी परीक्षा हिंदी न्यूज mppsc pre exam current affairs mppsc 2025 Exam Tips Revision Tips