MPPSC चेयरमैन मेहरा गणतंत्र दिवस पर बोले- हमारे अधिकारी, कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) आफिस में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मना। इस दौरान चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने तिरंगा फहराया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MPPSC Chairman Mehra said Republic
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) आफिस में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मना। इस दौरान चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। 

ये खबर भी पढ़िए...प्रभारी मंत्री परमार ने पन्ना में फहराया तिरंगा, धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चेयरमैन ने दिया प्रेरणादायी भाषण

इस दौरान चेयरमैन डॉ. मेहरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के कामों को सराहा, साथ ही इस दौरान उनकी पीड़ा भी सामने आई। उन्होंने कहा कि - मैं मधु से अनभिज्ञ आदमी, जीवन भर विषपान किया है। समय का ऐसा चक्र चलता है जिनकी यशगाथाएं गाना चाहिए थी उन्हें गालियां सुननी पड़ती है। हमारे अधिकारी-कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, कई बार घर से लगातार फोन आते हैं और इधर फाइल रखी होती है। मन में गृहस्थी की चिंता भी होती है और सामने कर्म भी करना है। यह सभी सिस्टम को सींचने वाले लोग है। लेकिन समाज गलतियों और खराबियों की चर्चा ज्यादा करता है और अच्छाईयों की कम बात करता है। तो यह इनके अच्छे कामों की सरहना का प्रतीक है, जो सम्मान दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...निवाड़ी में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

यह देश बहुत महान है

चेयरमैन डॉ. मेहरा ने कहा कि जब मैं कॉलेज में पढ़ाता था तब प्रिंसीपल तिरंगा फहराते तो यही लगता था कि यह उनके नहीं मेरे हाथ है। ऐसे ही आज हम सभी महसूस करें कि जो पीएम तिरंगा फहरा रहे हैं, वह उन सभी के भी हाथ, इसमें हृदय शामिल है। इस देश में वाकई जन्म लेने वाला धन्य है। जो हम पढ़ते, समझते हैं उससे भी कहीं ज्यादा यह देश महान है। कोई भी व्यक्ति अपनी आत्मा को धोखा नहीं दे सकता है। सबसे गिरा व्यक्ति है जो अपनी नजरों में गिर गया। कर्म किए जाओ फल की इच्छा मत करो। 

ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी से 52 लाख रुपए की उधारी के दरबार के दावे को सज्जन सिंह वर्मा ने बताया झूठ

इन सभी को किया गया सम्मानित

इस दौरान इसरो द्वारा अंतरिक्ष की उपलब्धियों पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई। चेयरमैन ने आयोग के किए कामों, भर्ती परीक्षा, अंतिम चयन आदि के लिए सभी की सराहना की। साथ ही उत्कृष्ट काम करने के लिए अपर परीक्षा नियंत्रक निधि सिंह राजपूत,  नियंत्रक किशोर पटेल, संजय अतेडिया कुसुम डामोर, धर्मराज यादव, अर्चना लील्हारे, रूपेंद्र फुलबांधे, छाया भारद्वाज, राशि शर्मा, सुभाष गावड़, ज्ञानेश श्रनकर,  शाहरून खान, विजय सनोंडिया, मुकेश पाल, रजनी श्रीवास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन केसी पांडे ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

ये खबर भी पढ़िए...राहुल जी! गुल्लक टीम से जो वादा किया, वो कब निभाएंगे, बच्चे आपकी राह देख रहे हैं...

इंदौर न्यूज MPPSC एमपीपीएससी मध्य प्रदेश Republic Day गणतंत्र दिवस इंदौर एमपीपीएससी एमपी हिंदी न्यूज