/sootr/media/media_files/2025/01/26/KGlvRDYyAP5ziB2N1cgX.jpg)
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निवाड़ी जिले में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जो जिले के प्ले ग्राउंड में हुआ। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया और विधायक अनिल जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री का परेड निरीक्षण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान, प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने खुले जीप में सवार होकर शानदार परेड का निरीक्षण किया। इस परेड में जिला पुलिस बल, होमगार्ड प्लाटून, एनसीसी, शौर्यदल, स्कॉलर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, और दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन को खास बनाने में मध्य प्रदेश पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों और विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अहम भूमिका निभाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान
समारोह के दौरान, प्रभारी मंत्री ने जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और कानून व्यवस्था में योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह उनके योगदान और कर्तव्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।
गणतंत्र दिवस का उल्लास जिले भर में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निवाड़ी जिले में देशभक्ति का माहौल सुबह से ही दिखाई देने लगा। जगह-जगह तिरंगे झंडे लहराए गए और देशभक्ति के गीतों से गलियां गूंज उठीं। जिले के शासकीय और अशासकीय संस्थानों, स्कूलों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्कूलों में उत्साह और रंगारंग कार्यक्रम
जिले के विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल जाते नजर आए। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी और अपने देश के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया।
पूरे जिले में देशभक्ति का माहौल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निवाड़ी में देशभक्ति का माहौल बन गया। मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे झंडे लगाए गए, और गलियों में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। लोग पूरे हर्ष और सम्मान के साथ अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते नजर आए। इस अवसर पर समर्पण, देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे जिले में फैला।
पद्मश्री 2025: निमाड़ी साहित्य के गौरव जगदीश जोशीला को सम्मानित किया गया, जानें उनकी कहानी
9 साल के समृद्ध खरे ने नेशनल शतरंज में पाया 5वां स्थान, अब मलेशिया में दिखाएंगे जौहर
गंगा आरती से पहले तबले की थाप से गूंजेगा सागर, 30 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति
राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब
FAQ