राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब

कांग्रेस 27 जनवरी (सोमवार) को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान करने जा रही है। रैली कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम मोदी और अमित शाह होंगे। वहीं सीएम मोहन इंदौर से इसका जवाब देंगे।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore cm speech and congress mhow rally
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE, देश की राजनीति में सभी की नजरें सोमवार 27 जनवरी को इंदौर जिले में रहेंगी। कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय दिग्गज महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर जय बापू, जय भीम, जय संविधान पर सार्वजनिक रैली, सभा करने जा रहे हैं। संविधान को लेकर हो रही इस रैली में निश्चित ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। वहीं कांग्रेस की इस हुंकार का जवाब इंदौर में हितग्राही सम्मेलन के बहाने से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे।

सीएम के भाषण पर रहेगी पूरी बीजेपी की नजर

सीएम मोहन यादव के इस भाषण पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि वह राष्ट्रीय स्तर पर सीधे तौर पर कांग्रेस को जवाब देने जा रहे हैं, और दोनों ही आजोजनों, भाषण की सीधी तुलना होगी। कारण है कि यह आयोजन ऐनवक्त पर राहुल गांधी की सभा को देखते हुए ही प्लान किया गया है, जबकि सीएम को विदेश दौरे पर निकलना है। इसके पहले भी सीएम 26 जनवरी को ऐनवक्त पर महू भी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर गए, जो पहले कार्यक्रम में नहीं जुड़ा था।

सोमवार को इस आयोजन की टाइमिंग सुबह 11 बजे भी वही रखी गई जब महू में कांग्रेस की सभा हो रही होगी। यानी इधर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का भाषण होगा और इधर सीएम मोहन यादव का भी आगे-पीछे भाषण शुरू हो जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में फहराया तिरंगा, कांग्रेस के आयोजन पर कहा यह कमिटमेंट नहीं इवेंट मात्र

यह होगा सीएम का आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी को इंदौर में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। मुजन कल्याण अभियान के समापन अवसर पर इंदौर के गांधी नगर में सोमवार 27 जनवरी की सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल होंगे। हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान  चलाया गया। अभियान का समापन 27 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में किया जाएगा, जिसमें शेष बचे हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

बीजेपी में आए अंतरसिंह दरबार ने कांग्रेस से राहुल गांधी की तीन सभा कराने के मांगे 52 लाख

कांग्रेस के पोस्टर से पट गया महू

उधर, कांग्रेस ने इस रैली के लिए जमकर मैदानी तैयारी की है। महू और इसके आसपास का एरिया खासकर एयरपोर्ट से महू तक पोस्टर से पट गया है। सभा स्थल पर महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर के साथ खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बड़े पोस्टर लगे हुए हैं। कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह इंदौर आ चुके हैं तो वहीं सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर अन्य सभी नेता, कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

लक्ष्य रखा गया है कि दो लाख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह बड़े स्तर पर आयोजन किया जाए। इसके लिए लगातार सभी नेता सभास्थल का दौर कर रहे हैं और भीड़ जुटाने के लिए लगे हुए हैं। कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं, केके मिश्रा व अन्य ने सोशल मीडिया पर लगातार हमलों की कमान संभाली हुई है, यह लड़ाई दोनों सभाओं के बाद और तेज होने वाली है। इधर बीजेपी की आईटी सेल भी कमी नहीं रखेगी, वहीं प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा तो हमलों के लिए रहेंगे ही।

राहुल गांधी की महू यात्रा पर अफसरों का यू टर्न, अब राजनीतिक भाषण होगा पर धर्म पर बात नहीं!

जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली में 2 लाख को जुटाने में जुटी कांग्रेस

Indore News सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज राहुल गांधी कांग्रेस प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर