बीजेपी में आए अंतरसिंह दरबार ने कांग्रेस से राहुल गांधी की तीन सभा कराने के मांगे 52 लाख

अंतर सिंह दरबार ने पत्र में लिखा है कि इन सभी बिलों का भुगतान मेरे द्वारा विरासत में मिली जमीन को बेचकर किया गया। इन सभी बिलों की कापी और मेरे द्वारा बेची गई जमीन की रजिस्ट्री भी मैं इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं... मध्यप्रदेश

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr

Rahul Gandhi Congress Sabha Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. कांग्रेस के टिकट पर पांच बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके और दो बार विधायक बन चुके अंतर सिंह दरबार अब बीजेपी में आ चुके हैं। अब महू में 27 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की सभा के पहले दरबार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उनसे 52 लाख रुपए मांगे हैं। उनका कहना है कि जब वह कांग्रेस में थे तब उन्होंने राहुल गांधी की तीन सभाओं पर यह व्यय किए और अभी तक राशि नहीं दी गई है। 

thesootr

इस तरह किए गए खर्च

दरबार ने राहुल गांधी के नाम लिखे गए पत्र में लिखा है कि तारीख दो जून 2016 को स्वर्ण मंदिर के पास महू में सभा कराई इसमें 4.03 लाख रुपए खर्च किए। 30 अक्तूबर 2018 को दशहरा मैदान महू में हुई सभा में 22.46 लाख रुपए खर्च किए। इसके बाद 26 नवंबर 2022 में ड्रीमलैंडज चौराहे पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 25.73 लाख रुपए खर्च किए। इस तरह कुल 52 लाख 23 हजार 245 रुपए खर्च किए थे।

 thesootr

जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली में 2 लाख को जुटाने में जुटी कांग्रेस

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया, यूका और शराबबंदी के मामले में सरकार को घेरा

कर्ज लेकर कराई थी यह सभाएं

दरबार ने पत्र में लिखा है कि इन सभी बिलों का भुगतान मेरे द्वारा विरासत में मिली जमीन को बेचकर किया गया। इन सभी बिलों की कापी और मेरे द्वारा बेची गई जमीन की रजिस्ट्री भी मैं इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं। 

इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय ने ली विकास कार्यों पर बैठक, 3 हजार करोड़ के काम होंगे

जीतू यादव के गुंडों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को फिर एक और बाउंडओवर नोटिस

धरना भी दिया और नारे भी लगाए

दरबार ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था और फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए। अपनी राशि वापस मांगने के साथ ही दरबार ने धरना दिया और इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाए और कहा कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। कांग्रेस की जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा से उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है।

मध्यप्रदेश राहुल गांधी कांग्रेस बीजेपी अंतर सिंह दरबार एमपी हिंदी न्यूज