इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार (23 जनवरी) को सिटी बस ऑफिस में विकास कार्यों को लेकर बैठक ली। इसमें बताया गया कि तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों को लेकर मुहर लगी है। इसमें एक हजार करोड़ के काम तो सड़कों के ही है। साथ ही निर्देश दिए कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाए। इंदौर शहर सफाई में ही नंबर वन नहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी नंबर वन हो, इस दिशा में काम करेंगे। शहर के ट्रैफिक सुधार को लेकर भी चर्चा की गई है। हालांकि मेट्रो के रूट बंगाली चौराहे के बाद किस तरह से होगा इस पर मंत्री ने कहा कि उसकी बैठक बाद में होगी।
इस तरह होंगे तीन हजार करोड़ के काम
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में सड़कों के लगभग 500 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। भविष्य में 500 करोड़ की सड़कों की और प्लानिंग है। इस तरह एक हजार करोड़ से सड़कें बनेंगी। इसी तरह एक हजार करोड़ से नमामी गंगे प्रोजेक्ट और एक हजार करोड़ का अमृत टू में ड्रेनेज व पानी का काम होगा। कई टेंडर हो चुके हैं।
सीएम मोहन यादव का शराबबंदी का ऐलान, 17 धार्मिक स्थलों की दुकानों पर ताले
मुख्यमंत्री से कराएंगे भूमिपूजन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम डॉ.मोहन यादव के इंदौर आने पर सारी सड़कों का भूमिपूजन कराएंगे। उन्होंने कहा कि विकास काम तो हो लेकिन यह क्वालिटी वाला हो, इसपर पूरी नजर रहेगी। इसके लिए निगम को निर्देश दिए हैं। साथ ही जो सड़कें बने, वहां के ठेकेदार का नाम, जो सुपर विजन करने वाला हो, उसका नाम-नंबर का बोर्ड भी रहे। क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं चाहते हैं।
MLA रीति पाठक के सवालों पर डिप्टी सीएम शुक्ल बोले- विधायक विकास को लेकर संवेदनशील
12.40 लाख पौधे जीवित रहेंगे
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, एसटीपी के पानी का उपयोग अच्छे से अच्छा हो, इसके लिए हमने 12 करोड़ रुपए की रेवती रेंज के लिए मंजूरी दी। रेवती रेंज में हम पानी ले जाएंगे। 12 लाख 40 हजार पौधों को जिंदा रखने के लिए। फिर अगले साल 51 लाख पौधे लगाने की प्लानिंग की है।
धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर उमा भारती ने की तारीफ, सीएम मोहन ने कहा- धन्यवाद दीदी
बैठक में यह सभी रहे मौजूद
विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
CM मोहन का जीतू पटवारी पर तंज, बोले- कैंसर कौन राहुल गांधी या प्रदेश के नेता?