/sootr/media/media_files/2025/01/23/Ehj3AFy1Uov3oPWKlE0U.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बीजेपी विधायक रीति पाठक के लगाए आरोपों का तीन दिन बाद जवाब दिया है। जिला अस्पताल के 7 करोड़ रुपए गायब होने के विधायक पाठक के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विधायक का क्षेत्र के विकास को लेकर चिंता जाहिर करना पूरी तरह से सकारात्मक कदम है और इसे हमेशा प्राथमिकता दी जाती है। इससे ये समझना चाहिए कि बीजेपी के विधायक अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कितने संवेदनशील हैं।
बीजेपी के विधायक संवेदनशील और समर्पित
दरअसल, सीधी से बीजेपी विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के सामने ही भरे मंच से गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने जिला अस्पताल के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि बजट के गायब होने आरोप लगाया था। अब इन आरोपों पर डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि मंच हो या मंच के बाहर, वह विकास के लिए विधायक की बात को हमेशा सकारात्मक भाव से लेते हैं। यह समझने की जरूरत है कि बीजेपी के विधायक कितने संवेदनशील और समर्पित हैं जब बात अपने क्षेत्र के विकास की आती है।
भाजपा विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम से पूछा 7 करोड़ का हिसाब, जवाब नहीं मिला
विकास की बातें करने में कोई बुराई नहीं
डिप्टी सीएम शुक्ल ने यह भी कहा कि हर विधायक का यह लक्ष्य होता है कि उनके क्षेत्र में विकास हो और खासकर स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर हो। शुक्ल ने बताया कि यदि कोई विधायक अपने क्षेत्र के विकास के बारे में बात करता है, तो उसे सकारात्मक रूप से लिया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिस राशि की बात हो रही है, वह सही तरीके से मंजूर की गई है या नहीं। इसमें कोई बुराई नहीं है।
भोपाल के सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन, सीएम ने बाबा साहब अंबेडकर को किया समर्पित
विधायक रीती पाठक ने कहा था- कहां गया पैसा?
दरअसल, सीधी में बीजेपी विधायक रीति पाठक ने तीन दिन पहले मंच से सभी के सामने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरते कई सवाल उठाए थे। विधायक रीति पाठक ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने जिला अस्पताल के विकास के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई थी, लेकिन वह रकम कहां गायब हो गई, इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने 6-7 बार पत्र लिखे, लेकिन डिप्टी सीएम ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
70 घंटों से भूख हड़ताल पर पेरेंट्स एसोसिएशन, जिम्मेदारों ने अब तक नहीं ली सुध
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के सामने लगाए आरोप
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के सामने मंच से रीति पाठक ने कहा कि, अस्पताल की व्यवस्थाएं चाहे डॉक्टर हो या स्टाफ से हो या चिकित्सा उपकरण से पूरी होना चाहिए। मैंने अस्पताल के लिए 7 करोड़ की राशि चिकित्सा उपकरण के लिए दी थी। ताकि व्यवस्थाओं में सुधर हो सके। लेकिन हमारे स्वास्थ्य विभाग से यह राशि न जाने कहां गायब हो गई है। उन्होंने से भी कहा था कि स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विधायक पाठक ने डिप्टी सीएम से अपील की कि वह सिर्फ रीवा तक ही नहीं, बल्कि सीधी में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।
थानों में प्रतिनिधि नियुक्ति पर विवाद के बाद विधायक प्रीतम लोधी क्या बोले