Fact Check: क्या ट्रंप ने राहुल गांधी को कहा जॉर्ज सोरोस, जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट बताकर तंज कस रहे हैं। जब 'द सूत्र' ने इस वायरल स्क्रीनशॉट की जांच की सच्चाई सामने आ गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Donald Trump x post Fact Check
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक जमकर पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जॉर्ज सोरोस का एजेंट बताते हुए तंज कस रहे हैं। अब कई यूजर्स इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने राहुल गांधी को उनकी असलियत बता दी।

वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई क्या? 

द सूत्र ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेने वाला वाला पोस्ट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से नहीं किया गया है। वायरल स्क्रीनशॉट एक पैरोडी अकाउंट का है, न कि डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट का।

ट्रंप का अकाउंट नहीं, यह एक पैरोडी अकाउंट

फैक्ट चेक में यह पाया गया कि इस पोस्ट में जो दावा किया गया है कि ट्रंप ने राहुल गांधी को "जॉर्ज सोरोस का एजेंट" (George Soros's agent) कहा, वह असल में एक पैरोडी अकाउंट (parody account) द्वारा किया गया था। द सूत्र ने स्क्रीनशॉट की जांच की और पाया कि यह अकाउंट डोनाल्ड ट्रंप के वास्तविक ट्विटर/एक्स अकाउंट से संबंधित नहीं है, बल्कि इसे अश्विनी श्रीवास्तव नामक यूजर द्वारा चलाया जाता है। इस अकाउंट का यूजरनेम और अकाउंट की जांच करने से यह स्पष्ट हुआ कि यह ट्रंप का आधिकारिक अकाउंट नहीं है।

राहुल गांधी को कहा था भारतीय सोरोस एजेंट

आपने बता दें कि वायरल पोस्ट स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके चुनाव में जीत पर बधाई दी थी, और ट्रंप के नाम से एक जवाब पोस्ट किया गया था, जिसमें राहुल गांधी को "भारतीय सोरोस एजेंट" कहा गया और उन पर भारत विरोधी तत्वों के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया गया।

Donald Trump x post calling Rahul Gandhi a George Soros

ट्रंप के नाम की गई पोस्ट क्या था... 

डोनाल्ड ट्रंप के नाम के अकाउंट ने लिखा गया कि 'धन्यवाद भारतीय सोरोस एजेंट @RahulGandhi, लेकिन आइए स्पष्ट करें कि कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने ही देश के साथ विश्वासघात करता है। भारत विरोधी तत्वों के साथ गठबंधन करता है। @georgesoros अपनी मातृभूमि को कमजोर करना वास्तव में अमेरिका या फिर मेरे विजन को सपोर्ट नहीं कर सकता। अपनी चीजों पर फोकस करना सबसे अच्छा है। राहुल... (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

'द सूत्र' के फैक्ट चेक में पुष्टि

डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नहीं किया गया था, लेकिन 'द सूत्र' ने अपनी फैक्ट चेक में पुष्टि की है, यह पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नहीं किया गया था। यह पोस्ट एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था, जिसे अश्विनी श्रीवास्तव नामक यूजर द्वारा चलाया जाता है। यह अकाउंट ट्रंप के नाम पर बनाकर उनके स्टाइल में टिप्पणी करता है, लेकिन यह ट्रंप का वास्तविक बयान नहीं है।

अश्विनी श्रीवास्तव का है पैरोडी अकाउंट

इस अकाउंट में क्लीयर लिखा हुआ था कि यह पैरोडी अकाउंट है (एक्स यूजरनेम: @AshwiniSahaya) जिसे अश्विनी श्रीवास्तव द्वारा मैनेज किया जा रहा है। अकाउंट के बायो में भी फैन अकाउंट लिखा था। इसके बाद द सूत्र ने ट्रंप के आधिकारिक एक्स अकाउंट और इस अकाउंट की तुलना भी की। पड़ताल के लिए वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा गया तो उसमें ट्वीटर (अब एक्स) अकाउंट का यूजरनेम दिख रहा था, उसकी मदद से अकाउंट की पड़ताल की।

यहां पर यह महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के पैरोडी और फर्जी अकाउंट्स से जो संदेश फैलाए जाते हैं, उन्हें बिना सही जांच के सच्चाई मान लेना गलत होता है। इस मामले में, ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से ऐसी कोई पोस्ट नहीं की गई है। इसलिए, जो दावे सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं कि ट्रंप ने राहुल गांधी को "जॉर्ज सोरोस का एजेंट" कहा वह गलत हैं। 

जॉर्ज सोरोस कौन है?

बता दें कि जॉर्ज सोरोस अमेरिका के एक बड़े व्यापारी और निवेशक हैं। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर आलोचक कहा जाता है। दरअसल, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी थी। साथ ही राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के नाम एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर बात की थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप मामला अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव राहुल गांधी पर ट्रंप की पोस्ट की सच्चाई डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया अकाउंड राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस का एजेंट डोनाल्ड ट्रंप fact check news राहुल गांधी को बताया जॉर्ज सोरोस फेक्ट चेक Rahul Gandhi