प्रयागराज महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट से ठगी का खतरा: जानें कैसे बचें

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन बदमाशों ने इसे भी कमाई का जरिया बना लिया है। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, बदमाशों ने बड़े होटलों और धर्मशालाओं की 50 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाई थीं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
fake websites kumbh mela

fake websites kumbh mela Photograph: (fake websites kumbh mela)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन बदमाशों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से होटल और धर्मशाला बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, बदमाशों ने बड़े होटलों और धर्मशालाओं की 50 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाई थीं। पुलिस ने इन्हें बंद करवा दिया है, लेकिन 50 अन्य वेबसाइट अभी जांच के दायरे में हैं।

महामंडलेश्वर सुमनानंद की मांग, हम हज नहीं जाते, मुस्लिम कुंभ में न आएं

फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले

महाकुंभ के लिए ऑनलाइन होटल बुकिंग करते वक्त लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। विजय नगर के एक व्यापारी ने धर्मशाला बुकिंग के लिए ऑनलाइन सर्च किया। कुछ देर बाद उन्हें कॉल आया, जिसमें बुकिंग के नाम पर पैसे मांगे गए। उन्होंने पैसे जमा कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह वेबसाइट फर्जी थी।

कैसे पहचानें असली और नकली वेबसाइट

सरकारी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें: कुंभ से जुड़ी जानकारी के लिए केवल कुंभ डॉट जीओवी डॉट इन (kumbh.gov.in) और प्रयागराज डॉट एनआइसी डॉट इन (prayagraj.nic.in) का उपयोग करें।
वायरस टोटल डॉट कॉम (VirusTotal.com) संदिग्ध वेबसाइट की जांच के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।

स्पेलिंग जांचें: वेबसाइट के नाम और स्पेलिंग को ध्यान से देखें।
विश्वसनीय प्लेटफॉर्म चुनें: होटल और धर्मशाला बुकिंग के लिए केवल प्रतिष्ठित और आधिकारिक वेबसाइट्स पर भरोसा करें।
फिशिंग लिंक्स से बचें: वॉट्सऐप, टेक्स्ट मैसेज या ग्रुप के माध्यम से मिले लिंक्स पर क्लिक न करें।

महाकुंभ 2025 की AI करेगा निगरानी, श्रद्धालुओं को मिनटों में मिलेगी मदद

क्राइम ब्रांच की सख्ती

पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच इस मामले में सतर्क हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, यह ठगी केवल महाकुंभ तक सीमित नहीं है। इससे पहले केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग में भी इसी तरह के फर्जीवाड़े के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ऐसे बरतें सावधानी 

1. किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। 
2. ऑनलाइन बुकिंग के लिए गूगल से नंबर निकालने के बजाय आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
3. संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 हिंदी न्यूज यूपी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज Cyber ​​crime साइबर ठग