/sootr/media/media_files/2025/11/15/srinagar-ammonium-nitrate-blast-2025-11-15-18-41-02.jpg)
Jammu and Kashmir. श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार की देर रात जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, धमाका फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट का सैंपल लेते समय हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा था या कुछ हिस्सा लाया गया था।
ये भी पढ़ें...रायसेन राशन घोटाला : 5 दोषी अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया तलब, कार्रवाई तय
पुलिस पीड़ित परिवारों के साथ: डीजीपी
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने इसे हादसा बताया। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ। मारे गए 9 लोगों में एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम सदस्य, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्राफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं।
डीजीपी नलिन प्रभात ने घटना को आतंकी हमला से इंकार किया। उन्होंने कहा कि यह चूक या दुर्घटना थी। इस वजह से कई लोगों की जान गई। डीजीपी ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवारों के साथ है। डीजीपी ने बताया कि फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक को पीएसए में सुरक्षित रखा गया था। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना था।
ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी: नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की लास्ट डेट
बरामद विस्फोटक पुलिस स्टेशन में रखा था
इस ब्लास्ट को लेकर 15 नवंबर को गृह मंत्रालय ने विस्फोट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेट्री प्रशांत लोखंडे ने कहा कि फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक पुलिस स्टेशन में रखा था। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा था। लोखंडे ने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का अनुमान लगाना उचित नहीं है।
विस्फोट के बाद पूरा इलाका सील
विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। देर रात किसी को भी आगे नहीं जाने दिया गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि 2,900 किलो विस्फोटक पूरी मात्रा में था या कुछ हिस्सा रखा था।
पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हमारी गलती: अब्दुल्ला
नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, यह हमारी गलती है। विस्फोटक की बेहतर समझ वाले लोगों से बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हम खुद ही कार्रवाई करने की बजाय नतीजे देख चुके हैं। 9 लोगों की जान चली गई और कई घरों को नुकसान हुआ।
फारूक ने दिल्ली में कश्मीरी समुदाय की आलोचना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कश्मीरी भी भारतीय हैं। फारूक ने सवाल किया कि डॉक्टरों ने यह रास्ता क्यों अपनाया। उन्होंने मामले की पूरी जांच की आवश्यकता जताई।
लाल किला के पास हुआ था कार ब्लास्ट
विस्फोटक फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के घर से जब्त हुआ था। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे। अब श्रीनगर के थाने में हुए ब्लास्ट में 9 लोग मारे गए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us