फ्यूल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा था पानी! मचा हड़कंप, ऐसे खुला राज

पिंपरी-चिंचवड में पेट्रोल में पानी मिलाने का मामला सामने आया, जिससे गाड़ियों के इंजन खराब हो गए। जांच में पता चला कि फ्यूल में 80 फीसदी पानी मिला था।

author-image
Raj Singh
New Update
PETROL
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड में पेट्रोल में मिलावट का अनोखा मामला सामने आया है। शाहूनगर के भोसले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा था, जिससे कई गाड़ियों के इंजन खराब हो गए। यह मामला उस वक्त सामने आया जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ियों के इंजन में समस्या आने लगी। कुछ ड्राइवरों ने जो केवल एक या दो लीटर फ्यूल लिया था, उनकी गाड़ियों में भी खामी सामने आई।

पेट्रोल टैंक में पानी का मिला होना पाया गया

इस घटना के बाद जांच की गई, और कई ग्राहकों ने अपने फ्यूल टैंक खाली किए। तब यह चौंकाने वाला सबूत सामने आया कि टैंक से पानी निकला, और ऊपर केवल पेट्रोल की एक पतली परत तैर रही थी। बताया जा रहा है कि पेट्रोल में 80 फीसदी पानी मिला था, जिसके कारण गाड़ियों के इंजन खराब हो गए।

ये भी खबर पढ़ें... एमपी में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स, VAT लगाने वाला पांचवां राज्य

इंजन खराब होने का कारण पानी मिला फ्यूल

फ्यूल टैंक में पानी के मिलने से इंजन खराब होने का कारण स्पष्ट हुआ। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह समस्या अंडरग्राउंड टैंक में पानी घुसने से हो सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि यह लापरवाही का परिणाम था या जानबूझकर पानी मिलाया गया।

ये भी खबर पढ़ें... पेट्रोल-डीजल कारों पर बढ़ेगा टैक्स, ईवी पर सब्सिडी और पार्किंग फ्री

ग्राहकों का गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग

जैसे ही ग्राहकों को इस बात का पता चला, उनका गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अब स्थानीय अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करें और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों से बचने के उपाय करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

महाराष्ट्र महाराष्ट्र न्यूज पेट्रोल हिंदी न्यूज चोरी का अनोखा मामला