दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर यहां पहुंचा। इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। गैंगस्टर ने कहा कि उसे डर था कि दिल्ली पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है। दरअसल, इस अपराधी पर दिल्ली में एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग करने और उससे रंगदारी मांगने का आरोप है।
पुलिस जांच के मुताबिक, यह बदमाश उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। आरोपी सोहेल खान पर बंबीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का शक है। 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक कारोबारी के घर के बाहर हुई थी। इस गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल पाए जाने के बाद से ही पुलिस सोहेल खान को तलाश रही थी।
रंगदारी मांगने का आरोप
इस पर 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला नोट पत्र का आरोप है। आरोप है कि उस पत्र पर बंबीहा गैंग के अपराधियों के नाम लिखे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहेल खान फरार था। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। सोहेल खान ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी थी। उसने अर्जी में कहा था कि वह इस मामले में शामिल नहीं है। पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बुधवार को गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बुर्का पहनकर कोर्ट में घुसा था।
कनाडा के गैंगस्टर अर्श डाला के 2 शूटर अरेस्ट, MP से निकला ये कनेक्शन
वकीलों के एक समूह में था आरोपी
गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी सोहेल खान को वकीलों के एक समूह ने घेर रखा था। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे आगे की पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सोहेल के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में लूट और झपटमारी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जेल में लॉरेंस बिश्नोई का कोई आलाकमान, कल किसी मंत्री का भी नंबर आएगा
सीसीटीवी ने खोले राज
बता दें कि कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी कैद हुए थे। दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस ने जांच की और घटना के एक सप्ताह के अंदर ही बुलंदशहर से दो आरोपियों बिलाल अंसारी और शुहेब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की गोली से एक बादमाश घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तिहाड़ जेल में बंद बिलाल और शुहेब का सामना सोहेल से कराया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक