केक में रिंग छिपाकर करने वाला था प्रपोज, गर्लफ्रेंड खा गई, फिर हुआ कुछ ऐसा

चीन में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए कपकेक में रिंग छिपाई। लेकिन प्रेमिका ने पूरा कपकेक खा लिया। रिंग को खाने के बाद जब उसे अहसास हुआ, तो स्थिति अजीब हो गई। यह अनोखा प्रपोजल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

gold-ring-eaten-in-surprise-proposal Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर किसी का प्यार का इजहार करने का तरीका अलग होता है। चीन के सिचुआन प्रांत में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उसने कपकेक में एक गोल्ड रिंग छिपाई।  

जब कपकेक प्रेमिका के सामने आया, तो उसने बिना कुछ देखे पूरा कपकेक खा लिया। रिपोर्ट के अनुसार, युवक लियू नाम की महिला से प्यार करता था। वह इस प्रपोजल को यादगार बनाना चाहता था, लेकिन उसके प्लान में अनजाने में गड़बड़ी हो गई।  

रिंग निगलने से बची महिला  

लियू को केक खाने के दौरान कुछ सख्त चीज़ महसूस हुई। उसने तुरंत उसे थूक दिया। शुरुआत में लियू को लगा कि यह केक की खराब क्वालिटी है। लेकिन बाद में उसने देखा कि यह वही रिंग थी जिसे प्रपोजल के लिए छिपाया गया था। युवक ने रिंग उठाकर तुरंत लियू को बताया कि वह उसे प्रपोज करना चाहता था। यह सुनकर लियू हैरान रह गई। हालांकि, उसने अंत में इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।  

ये खबर भी पढ़ें...

जनपद सभापति ने फोन पर किया दलित छात्रा को प्रपोज, ले गया पंचायत भवन, फिर किया ये काम

जनपद सभापति ने फोन पर किया दलित छात्रा को प्रपोज, ले गया पंचायत भवन, फिर किया ये काम

कभी भी खाने में रिंग न छिपाएं 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया प्रतिक्रियाएं दीं। लियू ने इस अनुभव के बारे में कहा कि किसी को भी खाने की चीज़ में प्रपोजल की रिंग नहीं छिपानी चाहिए। कई लोगों ने इस पर सहमति जताई। चाइना की यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  

ये खबर भी पढ़ें...

धार में 6 साल पहले MA की छात्रा ने जिसका प्रपोजल ठुकराया था, उसी ने किया था किडनैप, आरोपी के जीजा ने रची थी अपहरण की साजिश

टिशू पेपर पर रेलमंत्री को भेजा प्रपोजल, थोड़ी देर में बुलावा आ गया

एक प्रपोजल ऐसा भी...

ट्विटर पर (@Rainmaker1973) नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें Map बना हुआ दिखाई दे रहा है। कैप्शन में लिखा है- ये कहानी है Yasushi Takahashi नाम के शख्स की जिसने GPS ट्रैक्टर से जापान के 6,500-km के हिस्से को कवर करते हुए ड्राइंग बनाई है। उसने ऐसा अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए किया है। नक्शे पर 'मैरी मी' लिखा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही एक हिस्से में हार्ट भी बनाया है। खास बात ये है कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा GPS ड्राइंग बताया जा रहा है। ये इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़के ने इस काम के लिए बहुत मेहनत की है। अब इतने मेहनती और क्रिएटिव लड़के को क्या कोई लड़की मना कर पाएगी?

 

चीन China गर्लफ्रेंड चाइना न्यूज देश दुनिया न्यूज