महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच यह फैसला लिया गया है कि फडणवीस को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस पर बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) में सहमति बन चुकी है। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी उनका नाम प्रस्तावित किया गया है, और इस पर पार्टी हाईकमान और RSS भी सहमत हैं।
नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से चौथी बार जीते फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से चुनाव जीते हैं। इस सीट से ये उनकी लगातार चौथी जीत है। देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे को हराया है। 2014 में भी यही दोनों आमने-सामने थे। उस वक्त फडणवीस 58 हजार 942 वोट से जीते थे। 2019 में कांग्रेस ने कैंडिडेट बदला और आशीष देशमुख को टिकट दिया। देवेंद्र फडणवीस तब 49 हजार 344 वोट से जीते थे।
महाराष्ट्र की जीत ने MP पर बनाया लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने का दबाव!
फडणवीस के बाद कौन होगा सीएम?
केंद्र सरकार और RSS के बीच फडणवीस के नेतृत्व पर पूरी सहमति बनी है। इसके अलावा, अगर ढाई साल से पहले फडणवीस को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाता है, तो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम सामने आ सकता है।
सरकार गठन के लिए फॉर्मूला लगभग तय
सरकार गठन के लिए फॉर्मूला भी लगभग तय हो चुका है। बीजेपी के 22-24 विधायक, शिवसेना (शिंदे गुट) के 10-12 विधायक और NCP (अजित गुट) के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान सोमवार को हो सकता है और शपथग्रहण समारोह भी उसी दिन होने की संभावना है, क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है और इससे पहले सरकार का गठन जरूरी है।
Maharashtra Election Result: NDA 232 जबकि INDIA 49 सीटों पर सिमटी
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों की बात करें तो महायुति यानी एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी ने मिलकर 232 सीटें जीती हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी सिर्फ 49 सीटों पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57, एनसीपी ने 41, कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूटीएस) ने 20 और एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीटें जीतीं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक