रील्स के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, अब सरकार दे रही रील बनाने के पैसे, यहां जानें सारी डिटेल्स

रील्स बनाने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने A Decade of Digital India Reel Contest शुरू किया है, जिसमें विजेता नकद इनाम जीत सकते हैं। जानिए डिजिटल इंडिया पर रील बनाने के डिटेल्स।

author-image
Kaushiki
New Update
reels
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाना सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है बल्कि यह कमाई और पहचान का एक बड़ा मीडियम भी बन चुका है। इसी डिजिटल क्रांति को और बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एक अनोखी पहल लेकर आ रही है।

ये कॉन्टेस्ट 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और इसकी लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है। इस खास कॉन्टेस्ट के तहत, सरकार खुद लोगों को रील्स बनाने के लिए इंस्पायर्ड करेगी और विजेताओं को इनाम के तौर पर पैसे भी दिए जाएंगे।

यह पहल युवाओं की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने, भारत की कल्चरल डाइवर्सिटी को डिजिटल माध्यम से फैलाने और डिजिटल इंडिया कैंपेन को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...अब गांव गांव पहुंचेगा AI, 10 लाख लोगों को सरकार फ्री में सिखाएगी AI स्किल्स

सरकार दे रही है रील बनाने के पैसे! एक Reel बनाओ ₹15,000 पाओ...1 अगस्त तक  खुला है मौका - reel contest 10 years of digital revolution in india central  government-mobile

किसी एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हिस्सा लेने के लिए किसी प्रोफेशनल एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। चाहे आप स्टूडेंट हों, हाउसवाइफ, कंटेंट क्रिएटर या कोई भी कॉमन एम्प्लॉई, कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है।

अगर आपको रील बनाना पसंद है, तो यह आपके लिए सरकार के तहत आयोजित कराए जा रहे इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का सुनहरा मौका है। चलिए, यहां जानिए इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए जरूरी डिटेल्स...

कब से शुरू हो रहा है रील कॉन्टेस्ट

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई, 2025 को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस साल, डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने के मौके पर, सरकार ने देशवासियों के लिए एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया है।

इस कॉन्टेस्ट का नाम है 'A Decade of Digital India Reel Contest'। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1 जुलाई 2025 को हो चुकी है और यह 1 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस प्रतियोगिता के तहत सभी नागरिकों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आप इसकी ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर जाकर ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... World Emoji Day पर जानें सबसे ज्यादा यूज होने वाली इमोजी का सीक्रेट, नंबर वन पर कौन

किस सब्जेक्ट पर बेस्ड होना चाहिए कॉन्टेस्ट

government reel reward - रील बनाने का शौक है? घर के पास का ऐसा वीडियो बना  लीजिए सरकार देगी 5000 रुपये - government will give five thousand rupees who  will make reel

सरकार की ओर से आयोजित यह रील कॉन्टेस्ट विभिन्न विषयों पर आधारित होगा, जो डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों से जुड़े हैं। इनमें मेनली शामिल हैं:

  • स्वच्छता (Cleanliness)
  • पर्यावरण (Environment)
  • भारतीय कला व संस्कृति (Indian Art & Culture)
  • डिजिटल सर्विस (Digital Services)
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी (Information on Government Schemes)

पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें

आप अपनी रील्स को इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स या फेसबुक जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं, प्रोवाइडेड वे कॉन्टेस्ट की तय शर्तों पर खरे उतरें।

इस कॉन्टेस्ट में बनाई गई रील्स को न सिर्फ सरकारी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रमोट किया जाएगा, बल्कि विजेताओं को नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट और पहचान भी मिलेगी।

इससे न सिर्फ देशभर के युवाओं को एक नया मंच मिलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी रचनात्मक तरीके से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी। यह डिजिटल लिटरेसी और जागरूकता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।

विजेताओं को कितने रुपए मिलेंगे

इस प्रतियोगिता के तहत आपको अपनी पर्सनल स्टोरी और क्रिएटिव रील्स शेयर करनी होंगी, जो डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़ी हों। आपको ऐसी रील्स बनानी हैं, जिनमें यह दिखाना होगा कि डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन पर कैसे पॉजिटिव इम्पैक्ट डाला है।

इंस्टाग्राम रील्स: 5 रणनीतियों से जुड़ाव बढ़ाएं

आपकी रील्स इन बातों पर बेस्ड हो सकती हैं

  • गवर्नमेंट सर्विसेज तक ऑनलाइन पहुंच (Online Access to Government Services)
  • डिजिटल एजुकेशन (Digital Education) के फायदे
  • हेल्थ सर्विसेज (Health Services) में टेक्नोलॉजी का उपयोग
  • फाइनेंशियल टूल्स (Financial Tools) जैसे UPI और ऑनलाइन बैंकिंग के फायदे
  • इस तरह की रील्स इस बात पर जोर देंगी कि किस प्रकार से टेक्नोलॉजी (Technology) ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है।

कैश प्राइज भी मिलेगा

  • टॉप 10 विनर्स (Top 10 Winners) को 15-15 हजार रुपए
  • उनके बाद के 25 विनर्स को 10-10 हजार रुपए
  • 50 विनर्स को 5-5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा
  • यह आर्थिक प्रोत्साहन निश्चित रूप से लोगों को बेहतर और अधिक रचनात्मक रील्स बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

इस प्रतियोगिता के दौरान रील बनाते वक्त कॉन्टेस्टेंट को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा:

  • रील की टाइमिंग कम से कम 1 मिनट होनी चाहिए।
  • रील में किसी प्रकार का कोई कॉपी कंटेंट नहीं होना चाहिए। 
  • आपकी रील बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए।
  • कॉन्टेस्टेंट अपनी रील को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा किसी भी लोकल भाषा में बना सकते हैं।
  • रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फाइल में होनी चाहिए।

इन नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि आपकी रील क्वालिफाई कर सके और आपको इनाम जीतने का मौका मिल सके। यह पहल कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने और देश की डिजिटल प्रगति में योगदान करने का एक शानदार मौका देती है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

reels video | reels instagram | trending reels | Social Media | केंद्र सरकार का एतिहासिक फैसला | केंद्र सरकार का तोहफा | central government | Big gift central government

central government केंद्र सरकार Instagram Social Media Big gift central government केंद्र सरकार का तोहफा Digital India रील केंद्र सरकार का एतिहासिक फैसला reels instagram reels video trending reels