NEW DELHI. गुजरात के राजकोट में हुए भीषण आग हादसे में अब तक 27 लोगों की जलकर मौत की खबर है। राजकोट शहर के कालावड रोड स्थित टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लग गई। हादसे में मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। आग में पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने लगी हुई है। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मॉल में लगी आग का धुंआ 5 किमी दूर तक देखा गया।
5 किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार
वीकेंड होने के कारण कई परिवार अपने बच्चों के साथ टीआरपी मॉल के गेम जोन में हमेशा की तरह पहुंचे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 किमी दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। आग और धुएं के बीच गेमजोन में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
बुरी तरह झुलसे शव, पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे के दौरान गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे इसको लेकर जानकारी नहीं है। प्रशासन ने शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग अभी भी गेमिंग जोन के अंदर फंसे हो सकते हैं। बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। प्रशासन ने शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराने की बात कही है।
ये खबर भी पढ़ें... मोहन के एक्शन के बाद UP की राह पर MP , हिस्ट्रीशीटर के कबाड़खाने पर चला बुलडोजर
आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा गेमजोन जलकर खाक हो गया है। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि एक ढांचा ढह जाने के कारण उन्हें बचाव के काम में दिक्कत हो रही है। पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव और कलेक्टर आनंद पटेल भी मौके पर मौजूद हैं। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं।
thesootr links
गुजरात में आग हादसा, राजकोट के गेम जोन में आग, टीआरपी मॉल में भीषण आग, राजकोट न्यूज, fire accident in gujarat, Fire in Rajkot game zone, Major fire in TRP Mall, Rajkot News