मोहन के एक्शन के बाद UP की राह पर MP , हिस्ट्रीशीटर के कबाड़खाने पर चला बुलडोजर

जबलपुर में कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में प्रशासन ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कबाड़खाने में बमों के खोखे के साथ तलवार नुमा हथियार मिले है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Jabalpur junkyard blast case Shamim Kabadi Bulldozer action
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नील तिवारी@JABALPUR. एमपी में मोहन सरकार ने फरार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जबलपुर के कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में प्रशासन और नगर निगम ने हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के रजा मेटल स्क्रैप कबाड़खाने पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान बमों के खोखे के साथ तलवार नुमा हथियार भी नजर आया। यह कार्रवाई अधारताल तहसीलदार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने की।

बमों के खोखे के साथ दिखा तलवार नुमा हथियार

25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने को ढहाने की कार्रवाई के दौरान हजारों की संख्या में बमों के खाली खोखे मिले है। वहीं सेना की हरे रंग की पेटियां भी मौके पर दिखी जिसमें रखकर शायद यह बम कबाड़खाने तक पहुंचे थे। बमों के साथ एक तलवार नुमा हथियार भी मिला है। जिसे नगर निगम की टीम ने उठाकर अलग जगह पर रखा। वहीं मामले में जांच एजेंसियों की जांच के बाद भी हथियार का कबाड़खाने में रह जाने से कई सवाल उठ रहे है। बता दें कि कबाड़खाने में धमाके के बाद जांच एजेंसियों और COD की एक्सपर्ट टीम ने लगातार जांच करते हुए 4 से 5 दिनों तक एक्टिव बमों को नष्ट किया था। बता दें जोरदार धमाके के बाद से इस कबाड़खाने की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा सकती थी, जिसके बाद यह कबाड़खाना असुरक्षित हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए शनिवार को बुलडोजर चलाते हुए कबाड़खाने को ध्वस्त कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें.. लू का रेड अलर्ट: राजस्थान में गर्मी से 3 दिन में 18 की मौत, नौतपा शुरू

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : धोखा देकर खोला बैंक अकाउंट , फिर किया 1 करोड़ के सट्टे के पैसे का ट्रांजेक्शन

फरार शमीम कबाड़ी पर 25 हजार पर इनाम

बता दें कि 25 अप्रैल को जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास के पास बने कबाड़खाने में जोरदान धमाका हुआ था। इस धमाके में दो मजदूरों की मौत हुई थी। इन मजदूरों के शरीर के टुकड़े घटनास्थल से मिले थे। डीएनए रिपोर्ट में एक मृतक की पहचान खलील के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं मामले में मुख्य आरोपी शमीम हाजी उर्फ कबाड़ी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जबलपुर पुलिस ने शमीम के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था जिसे बाद में बढ़ाकर 25 हजार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... सीधी रेप केस : आवाज बदलकर आदिवासी छात्राओं से रेप करने वाले के घर चलेगा बुल्डोजर

ये खबर भी पढ़ें... व्यापमं छोड़िए, इंदौर में स्कूल की 10वीं की परीक्षा में भी मिले मुन्ना भाई, फेल छात्र की जगह दूसरे बैठे

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट केस, हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी, कबाड़खाने पर बुलडोजर कार्रवाई, जबलपुर न्यूज, Jabalpur Junkyard Blast Case, History Sheeter Shamim Kabadi, Bulldozer action on junkyard, Jabalpur News

जबलपुर न्यूज Bulldozer action on junkyard History Sheeter Shamim Kabadi Jabalpur Junkyard Blast Case कबाड़खाने पर बुलडोजर कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट केस Jabalpur News