अधिकारी ने बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती को नहीं पिलाई चाय, DM ने कर दिया ट्रांसफर

सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP विधायक विजयपाल आढ़ती और पंचायत सहायक अधिकारी (ADO) बिशन सक्सेना के बीच चाय परोसने को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद के बाद DM ने ADO को गढ़ ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
bjp mla chai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अनोखा विवाद सामने आया, जब एक सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चाय परोसने को लेकर BJP विधायक विजयपाल आढ़ती और पंचायत सहायक अधिकारी (ADO) बिशन सक्सेना के बीच कहासुनी हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि जिला मजिस्ट्रेट (DM) को हस्तक्षेप करना पड़ा और ADO को गढ़ ब्लॉक में ट्रांसफर कर दिया गया। 

चाय का आमंतत्रण दिया, चाय नहीं दी

दरअसल राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, खंड विकास अधिकारी (BDO) श्रुति सिंह ने BJP विधायक विजयपाल आढ़ती को चाय परोसने का प्रस्ताव दिया। जिसपर वे वहां रुक गए। काफी देर के इंतजार के बाद भी चाय नहीं पहुंची।

चाय देरी से आने पर विवाद

जब चाय परोसने में देरी हुई, तो विधायक ने असंतोष व्यक्त किया और जल्द चाय लाने का अनुरोध किया। इसके बाद BDO ने ADO बिशन सक्सेना से इस संबंध में पूछा। अब इसके बाद विधायक विजयपाल आढ़ती ने ADO बिशन सक्सेना पर आरोप लगाए कि उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। जब उनसे चाय के लिए पूछा गया तो उन्होंंने कहा कि मैं पहले ही एक बार चाय परोस चुका हूं, क्या मैं पूरे दिन चाय परोसता रहूं? अगर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री आते तो इतनी बार उन्हें भी चाय नहीं पिलाता। 

DM ने किया ADO का ट्रांसफर

विवाद के बढ़ने पर DM ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ADO बिशन सक्सेना को हापुड़ से गढ़ ब्लॉक स्थानांतरित करने का आदेश दिया। हालांकि, विधायक आढ़ती ने इस फैसले को अपर्याप्त बताया और कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे। उनका मानना था कि BDO और ADO दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बिशन सक्सेना ने क्या कहा?

ADO बिशन सक्सेना ने अपने पक्ष में कहा कि मैं विधायक से उम्र में बड़ा हूं और एक सरकारी पद पर हूं। मैं कोई चपरासी नहीं हूं, जो चाय परोसूं। हमने एक बार चाय पिलाई थी, लेकिन विधायक ने बार-बार चाय की मांग की। इसके अलावा, विधायक ने मुझसे खराब लहजे में बात की।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को बताया शूर्पनखा

राजनीतिक माहौल गरमाया

इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को भी गर्म कर दिया है। सदर विधायक विजयपाल का मानना है कि तबादले से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि ऐसे अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए। अगर जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, दिल्ली का दौरा भी करेंगे सीएम मोहन यादव

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BDO चाय बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती UP News उत्तरप्रदेश यूपी के हापुड़ bjp mla