हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसायटी में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग की किसी बात को लेकर, बेटे और बहू ने चप्पलों से पिटाई कर दी। इससे आहत होकर बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर भूपानी थाना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का क्या कहना है ?
एसएचओ संग्राम दहिया का कहना है कि पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 22 फरवरी को एसआरएस हिल्स में अपने बेटे और बहू के साथ रह रहे 67 वर्षीय कुबेर नाथ शर्मा की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही थी। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता एएसआई जमशेद अली हैं। वह मामले के जांच अधिकारी भी हैं। उन्होंने जांच में पाया है कि कुबेर नाथ शर्मा एक निजी कंपनी से रिटायर्ड थे। वह उस कंपनी में फोरमैन थे। उस समय उनकी पत्नी गांव गई हुई थीं। करीब तीन साल पहले वह गाजियाबाद में अपने बड़े बेटे के घर से छोटे बेटे के पास रहने आए थे। जिस समय उन्होंने सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, उस समय उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थीं।
ये भी खबर पढ़ें... भोपाल में डॉक्टर पिता ने की आत्महत्या, बेटी का शव मिलने से फैली सनसनी
सुसाइड नोट में क्या था ?
वहीं जांच के दौरान कुबेर नाथ शर्मा की जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है। अगर मेरे बेटे और बहू ने मुझे चप्पल से मारा है तो जीने से मर जाना अच्छा है, इसके लिए कोई दोषी नहीं है। सब भगवान की मर्जी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी बेटे और बहू से भी पूछताछ की गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि बेटे और बहू द्वारा चप्पल से मारे जाने से आहत होकर कुबेर नाथ शर्मा ने आत्महत्या की है।
ये भी खबर पढ़ें... पुरुषों में आत्महत्या का आंकड़ा 8 लाख पार, क्यों बढ़ गई ये संख्या, जानें कारण?
फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा नोट
भूपानी थाना एसएचओ संग्राम दहिया ने बताया कि 22 फरवरी को जब बुजुर्ग के सोसायटी की पांचवीं मंजिल से गिरने की खबर मिली तो मौके पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। इसके बाद प्राथमिक स्तर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बुजुर्ग की जेब से बरामद सुसाइड नोट की फॉरेंसिक लैब में जांच कराई जाएगी। जांच में हैंडराइटिंग आदि की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट में जो आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
बेटा आईटी कंपनी में है और बहू टीचर है
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर है। जबकि उसकी पत्नी एक स्कूल में टीचर है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें