मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गोविंदपुरा थाना इलाके के शक्ति नगर में पिता और बेटी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब 82 वर्षीय डॉक्टर हरिकिशन शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। उनकी बेटी चित्रा शर्मा का शव भी घर में मिला।
मौके पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें हरिकिशन शर्मा ने अपनी मानसिक और शारीरिक समस्याओं का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी बेटी के मानसिक तनाव और खुद के बीमार होने की वजह से आत्महत्या करने का निर्णय लिया। सुसाइड नोट में हरिकिशन ने लिखा है कि वह कई बीमारियों से घिर चुके हैं और उन्हें अब किसी पर बोझ नहीं बनना है।
यह खबर भी पढ़ें... पत्नी से परेशान पूर्व MLA के बेटे ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी बचाना-पढ़ाना बंद करो
बेटी मानसिक रूप से थी बीमार
हरिकिशन शर्मा भेल (BHEL) से रिटायरमेंट के बाद घर में होम्योपैथी का इलाज करते थे। उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी थी, और उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। इस कारण वह खुद भी तनाव में रहते थे। पुलिस का मानना है कि हरिकिशन ने पहले अपनी बेटी को जहर देकर मार डाला, फिर खुद आत्महत्या कर ली।
ये खबर भी पढ़िए... AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा ही आगरा के TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, पत्नी से था प्रताड़ित
सुसाइड नोट में इसका जिक्र
सुसाइड नोट में हरिकिशन ने अपनी मानसिक स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि वह अब और नहीं सहन कर सकते थे और खुद की मर्जी से जान दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बॉडी एम्स (AIIMS) को दान करने का इच्छुक हैं, क्योंकि वह देहदान की प्रक्रिया पूरी कर चुके थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिकिशन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए... छेड़छाड़ से तंग 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा लड़के का नाम
ये खबर भी पढ़िए... परेशान कर रहा था पड़ोसी युवक, पोस्ट की वीडियो तो नाबालिग ने किया सुसाइड